फर्जी एसटीएफ अधिकारी बन करते थे लूटपाट, गिरोह का पर्दाफाश
ब्रेकिंग: नॉलेज पार्क पुलिस ने मात्र 5 घंटे में किया लूट का खुलासा, गाड़ी में बैठा कर फर्जी एसटीएफ अधिकारी बन लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एलजी गोलचक्कर के समीप से युवक को अगवा करके लूटपाट करने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, गाड़ी में पुलिस की टोपी रखकर घटना करते हैं आरोपित,पकड़े गए बदमाश श्यामवीर का साथी है अभी फरार, पुलिस कर रही तलाश, बदमाशों ने युवक को अगवा कर एटीएम से निकलवाई थी रकम, नॉलेज पार्क कोतवाली इलाक़े की घटना।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट –
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा, फर्जी एसटीएफ बनकर राहगीरों को अपनी गाड़ी में बैठाकर रंगदारी वसूलने वाली घटना का 05 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को अवैध हथियार व 5,000 रूपये नगद सहित गिरफ्तार किया गया।*
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 29.08.2023 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा शारदा गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र राकेश सिंह को एक अवैध तमंचा .315 बोर मय रंगदारी के 5,000 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0स0 174/2023 धारा 323/170/506/386/379 भादवि पंजीकृत है। मुकदमा उपरोक्त में 5 हजार रूपये बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। तथा तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 176/2023 धारा 3/25 ए.एक्ट पंजीकृत किया गया है।
*घटना का विवरणः*
अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक उपरोक्त द्वारा अपने साथी दीपांशु उर्फ बन्टी उर्फ अंकित पुत्र अनिल यादव के साथ मिलकर एलजी गोलचक्कर, थाना नॉलेजपार्क के पास एक स्विफ्ट कार रजि0 नं0 यूपी 14 एफसी 4142 में सवार होकर एलजी गोलचक्कर के पास घूम रहे 1-अंश पुत्र सुशील 2-आर्यन पुत्र सुखवीर निवासीगण ग्राम लुक्सर, थाना ईकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर को अपनी गाड़ी मे बैठा लिया और कहा कि हम लोग एसटीएफ से है और छोडने के एवज मे 20 हजार रुपये लिए। अभियुक्तों द्वारा पूर्व मे भी इस प्रकार की कई घटनाएं की जा चुकी है जो पेशेवर अपराधी है। अभियुक्त के फरार साथी की तलाश की जा रही है।
*अभियुक्त का विवरणः*
श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम नंगला हीरे, थाना भरथना, जिला इटावा, उ0प्र0 वर्तमान पता तेजा गुर्जर का मकान, ग्राम तुगलपुर, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।
*आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1-मु0अ0सं0 174/2023 धारा 323/170/506/386/379/411 भादवि थाना नॉलेजपार्क, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 176/2023 धारा 3/25 ए.एक्ट थाना नॉलेजपार्क, गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0 595/2022 धारा 364/394/411/419/420/467/468/471 थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।
4-मु0अ0सं0 335/2022 धारा 120बी/323/342/384 भादवि थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
5-मु0अ0सं0 1164/2018 धारा 394 भादवि थाना सै0-39 कमि0-गौतमबुद्धनगर
6-मु0अ0सं0 1168/2018 धारा 171/392/411 भादवि थाना सै0-39, गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0 272/2019 धारा 394/411 भादवि थाना नॉलेजपार्क, गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरणः*
1. एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस
2. 5 हजार रूपये।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*
1.उ0नि0राहुल कुमार थाना नॉलेजपार्क, गौतमबुद्धनगर।
2.का0 रुपक कुमार थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।
3.का0 सूरजपाल थाना नालेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।
4.का0 चेतन थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*