डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, बिना सूचना दिए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटा
जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करने के दिए निर्देश
कार्यालय में साफ सफाई पर रखा जाए विशेष फोकस, मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का किया जाए रखरखाव
बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज अपने भ्रमण के दौरान विकास भवन का औचक रूप से निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान विकास भवन में स्थित कार्यालयों में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका की जांच की और जांच में जो भी अधिकारी/कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय से नदारद मिले, उनके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए की इनका एक दिन का वेतन हमारी अनुमति के बिना न निकाला जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले, उनके संबंध में भी मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विकास भवन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समयबद्धता के आधार पर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने अपने कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए एवं कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि आज निरीक्षण के दौरान जो आपके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।