जीएल बजाज सांस्कृतिक उत्सव- संकल्प 2017 में 500 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा
ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में सांस्कृतिक उत्सव- संकल्प 2017 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को प्रमाण पत्र के साथ ही नकद पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शिखा नेहरू शर्मा थी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच समूह गायन, युगल नृत्य, अंदाज अपना-अपना, फैशन शो, रंगोली, मूवी मे¨कग, फेस पें¨टग आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अपने-अपने हुनर की बदौलत सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता के जज मंडल ने विजेताओं की घोषणा की। इस अवसर पर सांस्कृतिक समूह कल्पना कलाकेंद्र द्वारा भारतीय लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल उर्वशी मक्कड़, श्रेया बासु, करिश्मा तलवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।