जरूरतमंद बच्चों को रोजगार दिलाने में फिक्स बीएमजी संस्थान निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका
ग्रेटर नोएडा: फिक्स बीएमजी संस्थान परी चौक ग्रेटर नोएडा अंतर्गत पैरामेडिकल क्षेत्र में सुनहरा भविष्य एवमं स्वास्थ्य सेवाओ और रोजगार उपलब्ध कराने मे गरीब व निम्न आय वर्ग के बच्चों का भविष्य अल्ट्राजेनिक कम्पनी के सहयोग से सुरक्षित करता है संस्था उन गरीब ग्रामीण बच्चो की शिक्षा व रोजगार मिलने तक “फिक्स बीएमजी संस्था” साथ देता है। जहाँ आज बच्चों के द्वारा नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिस में उनके माता पिता और अनेको इन्टर कालिज संस्था के प्रधानाचार्य व ग्रामीण प्रधान और बुक्स फोर ऑल एनजीओ मौजूद रही। जिसमें अल्ट्राजेनिक कम्पनी ने बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाया और भविष्य मे अल्ट्राजेनिक कम्पनी ने ग्राम विकास और स्कूल में खेल-कूद की सामग्री देने का वादा किया। जहां फिक्स बीएमजी के संस्थापक जी.एस पेंटल, शोनिया पेंटल,उपजिव ओबराय,निशा भाटी, कमल बंसल एव फिक्स बीएमजी की पूरी टीम और अल्ट्राजेनिक के संस्थापक प्रविन नाथ, सौरव,अनुराग एव अल्ट्राजेनिक की पूरी टीम मौजूद रही।