सामाजिक न्याय के योद्धा, चौधरी केसरी सिंह गुर्जर का निधन
नोएडा: देहात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, गुर्जर समाज के अग्रणी नेता, वरिष्ठ समाजसेवी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट, स्वर्गीय वीपी सिंह, शरद यादव और रामविलास पासवान के अति निकट और विश्वस्त साथियों में रहे, सामाजिक न्याय के योद्धा, चौधरी केसरी सिंह ‘गुर्जर’ का विगत रात्रि 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया l उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक ग्राम आखूपुर ( याकूतपुर ) नोएडा में हुई I इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और राजनीतिक सामाजिक नेता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र डाढI पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, राजेंद्र नागर एडवोकेट, रणवीर प्रधान, बाबू सिंह आर्य, सतपाल चौधरी, इंद्रवीर भाटी एडवोकेट , वरिष्ठ पत्रकार आर. पी. रघुवंशी, प्रदीप भाटी आदि उपस्थित रहे l