सभासद प्रत्यशी को मिला धमकी भरा पत्र
ग्रेटर नोएडा : दादरी नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर आठ से सभासद का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के कार्यालय में आज सुबह जान से मारने की धमकी भरा पत्र और एक कारतूस मिला है। पीड़ित सभासद ने मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर आठ से चंचल शर्मा सभासद का चुनाव लड़ रही है। उनका आरोप है कि आज सुबह जब उन्होंने चुनाव कार्यालय खोला तो उन्हें एक बंद लिफाफा मिला। लिफाफे के अंदर एक कारतूस व हाथ से लिखा पत्र था। पत्र में लिखा था कि यदि तुम चुनावी मैदान से नहीं हटी तो 27 नवंबर तेरे जीवन की अंतिम तारीख होगी। पीड़ित ने पत्र अपने परिजन को दिखाया। परिजन ने धमकी भरा पत्र व कारतूस मिलने की जानकारी डायल सौ पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्र व कारतूस को कब्जे में ले लिया। सभासद के ससुर सुभाष चंद शर्मा ने दादरी पुलिस से अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। दादरी के सीओ निशांक शर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।