आईआईए के उद्यमीयों ने किया इंडिया फूड एक्सपो के रोडशो वृहद गोष्ठी का आयोजन
25 अगस्त 2023 को दिल्ली के NASC Complex स्थित NAAS के सभागार में अपराह्न 2:30 से फूड एक्सपो रोडशो वृहद गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमे सेंट्रल Head Office से अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल, सीनियर उपाध्यक्ष श्री राजीव बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश गोएल, सचिव श्री आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अवधेश अग्रवाल, दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन श्री एल के पांडे जी व सचिव बजाज ने मंच को सुशोभित किया। श्री आलोक अग्रवाल जी ने एजेंडे का संचालन किया । सभी ने आपने विचार रखे।
रवांडा की राजदूत सुश्री एम जैकलीन, युगांडा की प्रथम सचिव मिस सोफी, उजबेगिस्तान्न से श्री कुश बेग सेमी, वियतनाम से श्री Do Dui khanah ji, विदेशों के भारत में राजदूत इस रोड शो के आमंत्रित VIP मौजूद रहे बारी बारी से सभी ने आईआईए के फूड एक्सपो का न्योता स्वीकार किया और उनके देशों में आईआईए उद्यमियों के लिए क्या संभावनाएं हैं इस पर अपने विचार रखे आवाहन किया की आप सब उनके देशों में व्यापार संभावनाएं तलाशने के लिए भ्रमण करें । 100 से अधिक आईआईए मेंबर्स व अन्य उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।
आईआईए आईआईए दिल्ली चैप्टर चेयरमैन श्री एल के पांडे, श्री नीरज बजाज , श्री आशुतोष सिंह, श्री निलेंदर सिंह, श्री विनय सिंह, श्री कमल , श्री प्रवीण मालिक , श्री आर के गुप्ता , श्री व सुश्री प्रियदर्शनी व श्रीश अग्रवाल जी ने प्रतिभाग किया। श्री नीरज सिंघल जी और श्री राजीव बंसल जी ने दिसंबर में लखनऊ में होने वाले इंडिया एक्सपो में इस एक्सपो के 9वें संस्करण के महत्व को बताया एवम प्रतिभाग करने के लिए सभी फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज का आवाहन किया ।
आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर से चेयरमैन श्री राकेश बंसल, श्री मनोज सिरधना, श्री महेंदु, , श्री जगदीश सिंह, श्री विनीत गोएल जी एवम अनमोल इंडस्ट्रीज के श्री राकेश मेहरा जी ने प्रतिभाग किया।
अंत में ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल पधारने के लिए सभी का धन्यवाद किया ।