यमुना प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना में निवेशकों ने दिखाई रूचि
ग्रेटर नोएडा| यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास
प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग योजना को
लेकर गुरुवार को प्री बिड मीटिंग हुई। इसमें
शामिल निवेशकों ने अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि वह यहां पर निवेश करने के
लिए तैयार हैं। यमुना प्राधिकरण ने 5 मई
को ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की योजना निकाली
थी। इस योजना को लेकर गुरुवार को प्री
बिड मीटिंग हुई। प्राधिकरण सभाकक्ष में
आयोजित बैठक में ग्रुप हाउसिंग योजना में
निवेशकों ने रुचि दिखाई। निवेशक योजना
की साइट को भी देखा है । प्राधिकरण ने ग्रुप
हाउसिंग योजना में 3 भूखंड सेक्टर 22-डी
में निकाले हैं। इस योजना की अंतिम तिथि
दो जून है। योजना का ई ऑक्शन 23 जून
को किया जाएगा।
नई योजना को लेकर बैठक
प्राधिकरण की प्रभारी सीईओ
मोनिका रानी ने गुरुवार को नई स्कीम
को लेकर बैठक की। बैठक में तय
किया गया कि आगामी सप्ताह में
प्राधिकरण की संस्थागत भूखंडों की
योजना निकाली जाएगी। योजना के
अंतर्गत सीनियर सेकेडरी स्कूल, नर्सरी
स्कूल, रिलीजियस सेंटर, नर्सिंग होम
आदि के भूखंड ई ऑक्शन के आधार
पर आबंटित किए जाएंगे।