कजाकिस्तान की कंपनी यमुना लॉजिस्टिक पार्क करेगी विकसित

ग्रेटर नोएडा | कजाकिस्तान की कंपनी
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास
प्राधिकरण में लॉजिस्टिक पार्क
विकसित करेगी। कंपनी ने पीपीपी
मॉडल पर काम करने के बजाय खुद
जमीन खरीदने का फैसला लिया है।
इसके लिए 200 एकड़ जमीन मांगी
है। इससे यहां पर एक हजार करोड़
रुपये का निवेश होगा और एक हजार
से अधिक लोगों को सीधे रोजगार
मिलेगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में
लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के
लिए कजाकिस्तान का एएल स्टाइल
समूह आगे आया है। गुरुवार को
कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल यमुना
प्राधिकरण आया और प्रभारी सीईओ
मोनिका रानी से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में समूह के अध्यक्ष
एवं. रणनीतिक निदेशक इवान

मर्जिलिकिन, सीईओ एवं सामरिक
निदेशक विटालि मर्जिलिकिन, इरिना
पिंगोरिना, अमरदीप सिंह, कैप्टन
राहुल वर्मा आदि शामिल रहे। एएल
स्टाइल कंपनी ने यमुना प्राधिकरण
क्षेत्र में बाजना-टप्पल में प्रस्तावित
मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में

1000 करोड़ का निवेश करने की
इच्छा जताई है। इसके लिए उसने
200 एकड़ जमीन मांगी है।
अधिकारियों ने पीपीपी मॉडल के
जरिये इस परियोजना को बढ़ाने के
लिए कहा। पर, कंपनी ने खुद जमीन
खरीदकर काम करने की इच्छा जताई

है। इस निवेश से यहां 1000 से
अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार
मिल. सकेगा। प्राधिकरण ने
अधिकारियों ने कहा कि वह टप्पल में
लॉजिस्टिक पार्क पर काम कर रहे हैं ।
इसमें उन्हें जमीन मिल सकती है।
अधिकारियों ने उन्हें यहां की
सुविधाओं समेत सभी जानकारी
साझा की । सनद रहे कि एएल स्टाइल
कंपनी रूस, कजाकिस्तान,
उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान में
बड़े पैमाने पर काम करती है।
कंपनी कंप्यूटर, नेटवर्क, इंस्टालेशन
डिवाइस, कंपोनेंट, बच्चों के लिए
खिलौने, मौसमी सामान, मोबाइल
फोन आदि के क्षेत्र में काम करती
है। इस कंपनी को कजाकिस्तान
और किर्गिस्तान में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने
शीर्ष 100 कंपनियों में से 35वां
स्थान दिया है।

यह भी देखे:-

लॉयड बिज़नेस स्कूल इनोवेट एंड एलिवेट: मास्टरिंग एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स पर एक अकादमिक इंटरेक्शन सेश...
बिजली चोरी और अधिकारीयों की मिलीभगत के खिलाफ श्री सनातन धर्म ट्रस्ट ने सौंपा ज्ञापन
भारत संकल्प यात्रा गांव गिरधरपुर विशोनली गांव में पहुंची
भाजपा बिसरख मंडल युवा मोर्चा ने युवा संवाद एवं कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया
गिरीश पंकज, दिविक रमेश और संतोष को मिला बीपीए शिखर साहित्य सम्मान
जेवर क्षेत्र को 75 वर्ष बाद मिला अपना बिजली घर
शारदा विश्वविद्यालय में छठे टेक्नोवेशन हैकथॉन का भव्य शुभारंभ
जिला अस्पताल को जननी सुरक्षा योजना के तहत मिली 6 और एम्बुलेंस 102।
उ.प्र. रेरा पंजीयन विस्तार प्राप्त करने वाली परियोजनाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण करेगा
उत्तर प्रदेश में भाजपा ही जीतेगी विधानसभा का चुनाव- राकेश टिकैत
गोवा में फिफ्थ फेडरेशन कप रोलर स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : सड़क पर निर्माण सामग्री रखने व क्षतिग्रस्त करने पर दो लाख का जुर्माना
आईआईए ने लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग की
जैन धर्म मे तप को भी उत्सव के रूप में मनाया जाता है: आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महाराज ससंघ
खुशखबर: दिल्ली सरकार बुजुर्गों को कराएगी मुफ्त अयोध्या यात्रा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
गौतमबुद्ध नगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जानिए 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत