एयरपोर्ट के काम में तेजी लाने के लिए दो हजार श्रमिक व बढ़ेगी चार सौ मशीनें
ग्रेटर नोएडा । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का काम और तेज करने के लिए दो हजार श्रमिक बढ़ाए जाएंगे। साथ ही 400 मशीनें भी बढ़ाई जाएंगी। ताकि तय समय पर एयरपोर्ट शुरू हो सके । नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि (वाईआईएपीएल) कर रही है। यहां पर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। सितम्बर – 2024 तक एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान समय में छह हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। हालांकि बारिश के चलते काम की गति कुछ कम हुई हैं। अब एयरपोर्ट पर काम और तेज करने की योजना है। सितम्बर से श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अब श्रमिक आठ हजार श्रमिक लगाए जाएंगे। करीब 400 मशीन बढ़ाई जाएंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बारिश के चलते काम धीमा हुआ है। श्रमिकों की बढ़ा कर काम जल्द पूरा कराया जाएगा।