तालाब में डूबे छात्र का शव मिला, प्राधिकरण ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
ग्रेटर नोएडा: (मनोज भाटी) तालाब में दुबे छात्र का शब्द बरामद कर लिया गया है । बात दें खेड़ी गांव निवासी बीए अंतिम वर्ष का छात्र प्रशांत तोंगड़ तालाब में डूब गया था ।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन वह देर तक नहीं पहुंचे। हालांकि देर रात एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई थी। आखिरकार डूबे छात्र का शव बरामद कर लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रेनो प्राधिकरण ठेकेदार से सफाई तालाब की का काम कर रहा है। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
मृतक प्रशांत के चाचा अजीत सिंह ने सूरजपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी है की प्रशांत कबड्डी खिलाड़ी था । शाम में सभी कबड्डी खेल रहे थे। खेलने के उपरांत उसने शौच किया। उसके बाद प्रशांत सफाई के लिए तालाब के पास किया जहां मिट्टी धंस गई और प्रशांत तालाब में डूब गया। परिजनों ने प्राधिकरण के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उचित कार्यवाही की मांग की है ।