गलगोटियास विश्वविद्यालय में दो दिवसीय लघु फ़िल्मोत्सव का होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा: आगामी 26-27 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय, यूथ फॉर नेशन और प्रेरणा शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधन में ग्रेटर नोएडा लघु फिल्मोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश भर से कई शैलियों में बनीं फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसी क्रम में फेस्टिवल के बारे में जानकारी देने के लिए 24 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता रखी गयी। इस पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुये भारतीय चित्र साधना के संस्थापक सदस्य और ग्रेटर नोएडा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के मार्गदर्शक अरुण अरोड़ा ने बताया कि सिनेमा और समाज के दूसरे से जुड़े हुये हैं। हमरी संस्कृति और सभ्यता के प्रचार-प्रसार के लिए फिल्मे सशक्त माध्यम हैं। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में हिंदी सिनेमा एवं क्षेत्रीय सिनेमा की चर्चित हस्तियाँ शामिल हो रही हैं। जिनमें मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान, सुप्रिया रैना शुक्ला, आकाश आदित्य लामा, नीतू कुमार, विष्णु शर्मा, क्षमा त्रिपाठी प्रमुख हैं। इसके अलावा सिनेमा और समाज से जुड़ी कई अन्य नामचीन हस्तियाँ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में आज़ादी का अमृत महोसत्व, महिला सशक्तिकरण, भविष्य का भारत , सामाजिक सद्भाव, हमारी संस्कृति -हमारी विरासत, धर्म और अध्यात्म, पर्यावरण जैसे विभिन्न विषयों पर बनी लगभग 200 फिल्में नामांकित हुई हैं। जिनमें लगभग 60 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए चयनित की गयी हैं। महोत्सव में विभिन्न फिल्मों के साथ ही साथ कलात्मक तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी। फिल्म फेस्टिवल में दादा साहेब फाल्के को समर्पित एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
इसके अलावा महोत्सव में सिनेमा से जुड़े विशेषज्ञ पटकथा लेखन एवं फिल्म निर्माण, सिनेमा, तकनीक और निर्देशन पर विशेष व्याख्यान भी देंगे। जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों व प्रतिभागियों को होने वाला है। कार्यक्रम के दौरान स्क्रीनिंग में प्रस्तुत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रथम पुरस्कार 11 हज़ार, द्वितीय 5 हज़ार एक सौ और तृतीय पुरस्कार 2 हज़ार एक सौ रुपए हैं ।
उन्होने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि इस फिल्म महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य नए तथा ऊर्जावान फिल्म निर्माताओं को निखारना और उनके प्रयासों को अवसर एवं सही मंच प्रदान करना है। इसके साथ ही साथ लोकल फॉर वोकल के जरिये विद्यार्थियों की रचनात्मक और कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना है।
फिल्मोत्सव की आयोजन समिति में अध्यक्ष सुनील कुमार त्यागी, संयोजक श्री सुभाष तिवारी, सहसंयोजक प्रोफ़ेसर ए. राम पांडेय तथा मनीष तिवारी सदस्य संचालन समिति हैं।

यह भी देखे:-

जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही है दरियाँव आदर्श वंश शिक्षा समिति 
समसारा स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
बिमटेक बिजनेस लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आयोजन
आईआईएमटी कॉलेज : बीजेएमसी के फ्रेशर पार्टी में शिवम बने मिस्टर तो आरिब मिस फ्रेशर
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में कंप्प्यूयूटिंग, बिजली और संचार प्रौद्योगिकि पर दो दिवसीय तकनीकि सेमीनार का ...
एनआईईटी में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
ITS EDUCATION GROUP का नाम गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज , ’’एक साथ विश्व में सर्वाधिक लोग...
हरलाल में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर कल 7 अप्रैल से
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र UPTET परीक्षा में हुए उत्तीर्ण
BIMTECH धूम-धाम से मनाएगा अपना 31 वां स्थापना दिवस , आम लोग भी संस्कृतिक महोत्सव “सबरंग” का उठा सके...
एपीजे इंटरनैशनल स्कूल में गाॅधी जयन्ती पर विशेष सभा का आयोजन
गलगोटिया कॉलेज में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कांफ्रेंस का समापन
यूनाइटेड कॉलेज के छात्रो ने किया ओद्योगिक भ्रमण
शताब्दी काशी विद्यापीठ की : एक संस्थान जिसकी स्थापना वेद और कुरान के उच्चारण के साथ हुई
जीएल बजाज: ‘‘रिक्रूटमेण्ट एण्ड सेलेक्शन'' विषय पर वर्कशॉप का आयोजन
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में "डेक्सटेरिक्स 3.0 इंटरनेशनल हाइब्रिड हैकाथॉन" का  आयोजन