जिला पोषण समिति की बैठक हुई संपन्न, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी द्वारा पोषण अभियान से संबंधित स्लाइड का प्रजेंटेशन करते हुए पोषण अभियान के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शत प्रतिशत वजन को पोर्टल पर फीड करने, ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं एनम द्वारा शत प्रतिशत गंभीर कुपोषित बच्चों का फॉलो अप ई कवच एप पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त Moic को निर्देशित किया गया कि एनम से मीटिंग कर उन्हें इस प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराते हुए पोर्टल पर फीडिंग शत प्रतिशत पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा NRC में एडमिट बच्चों की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली गई। इसके संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय एन आर सी पर 23 बच्चे एडमिट है, जिनका फॉलोअप भी किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कायाकल्प के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर समस्त 18 मानकों को पूर्ण किया जाना है, इस प्रक्रिया में पंचायत राज अधिकारी का सहयोग अपेक्षित है, जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क स्थापित कर इस प्रक्रिया को पूर्ण करें। अंत में पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों के कुपोषण को दूर करने की प्रक्रिया में सहायक श्री अन्/मिलेट्स के प्रचार प्रसार एवं उपयोग संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्तुतिकरण किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला कृषि अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।