एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी परियोजना दो साल में होगी पूरी
ग्रेटर नोएडा: एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी परियोजना दो साल में पूरा हो जाएगी। परियोजना को समय पर पूरा कराने के लिए विकासकर्ता कंपनी को यमुना प्राधिकरण सहयोग करेगा। परियोजना चलाने के लिए चयनित कंपनी को 35 साल का लाइसेंस मिलेगा यमुना प्राधिकरण ने पॉड टैक्सी परियोजना के लिए विकासकर्ता कंपनी की तलाश शुरू कर दी। पहली जुलाई को ग्लोबल टेंडर निकाल दिए गए थे। अब कंपनियां 25 अक्टूबर तक टैंडर जमा कर सकेंगी। 30 अक्टूबर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी। पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर पिछले दिनों प्री बिड मीटिंग हुई थी इसमें 11 कंपनियां शामिल हुई थी। इन कंपनियों ने कई अहम सुझाव दिए थे। इन सुझाव को टेंडर की शर्तों में शामिल करने के लिए लखनऊ में सचिव स्तरीय बैठक हुई।
बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह शामिल हुए। बैठक में कंपनियों के सुझावों की शामिल करने पर मुहर लगा दी गई। कंपनियों की मांग पर किराये में हर साल पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण से अनुमति लेनी जरूरी होगी । मोरेटोरियम पीरियड सात साल का होगा। परियोजना चलाने के लिए जिन परमिट की जरूरत होगी, यमुना प्राधिकरण उसको दिलवाने में सहयोग करेगा। कंपनी की पर्यावरण और वन विभाग की मंजूरी खुद लेनी होगी कंपनी को परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में पांच प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। टेंडर डालने वाली कंपनियां खुद भी ट्रैफिक का आकलन कर लें।