निकाय चुनाव प्रेक्षक मोहम्मद जुबैर अली ने बैठक में दिए ये दिशा-निर्देश
ग्रेटर नोएडा : जनपद गौतमबुद्धनगर में आगामी नगर निकाय चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संपन्न कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक मोहम्मद जुबेर अली हाशमी आज जनपद में पहुंच चुके हैं। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और नगर निकाय निर्वाचन के संबंध में तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डी.एम. बी.एन. सिंह ने चुनाव प्रेक्षक को अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के सम्बन्ध में समस्त तैयारियाँ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समयबद्ध्ता के साथ पूर्ण की जा रही है।
डीएम ने यह भी अवगत कराया कि पूरे जनपद में नगर निकाय मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है और इसके लिए संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि समस्त मतदाता अपने मतों का प्रयोग स्वतंत्र होकर कर सकें। इस अवसर पर एसएसपी लव कुमार द्वारा चुनाव प्रेक्षक को अवगत कराया गया कि मतदान के दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जनपद में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो सके इसके लिए मतदाता में मतदान में पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाया जाएगा जिसके लिए चार कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को मिल रहा है। उन सभी को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के संबंध में विस्तारपूर्वक कंप्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से चुनाव प्रेक्षक को जानकारी उपलब्ध कराई गई।