9 सितंबर को होगी यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, रखे जाएंगे यह प्रस्ताव, पढ़ें पूरी खबर
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक नौ सितंबर को होगी। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग एवं चेयरमैन अनिल सागर बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में किसानों की लीजबैक से संबंधित प्रस्ताव के अलावा मास्टर प्लान 2041 पर मुहर लगेगी। इसके अलावा प्राधिकरण अन्य योजनाओं के आवंटियों को भी आवंटन राशि जमा कराने का एक मौका दे सकता है। प्राधिकरण बोर्ड बैठक के लिए जुलाई से इंतजार हो रहा है, लेकिन तत्कालीन चेयरमैन नरेंद्र भूषण से समय न मिल पाने के कारण बैठक नहीं हो सकी। बाद में शासन ने उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया। चेयरमैन का पद रिक्त होने के कारण बैठक नहीं हो सकी। पिछले दिनों शासन ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग अनिल सागर को प्राधिकरण चेयरमैन नियुक्त किया था। उन्होंने नौ सितंबर को बोर्ड बैठक के लिए अपनी सहमति दे दी है। बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव किसानों की लीजबैक का है। पिछली बोर्ड बैठक में चेयरमैन ने इस पर स्वीकृति देने से इन्कार कर दिया था, इसकी वजह प्रस्ताव पर सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर न होना था।