दुनिया में सबसे बड़ा होगा यीडा के प्रस्तावित पॉड टैक्सी का कॉरिडोर
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वेऔद्योगिक विकास प्राधिकरण में
प्रस्तावित पॉड टैक्सी का रूट दुनिया में सबसे बड़ा होगा।
जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच
प्रस्तावित पॉड टैक्सी का कॉरिडोर
14.6 किलोमीटर लंबा होगा।
जिन-जिन देशों में पॉड टैक्सी चल
रही हैं, अभी इतना बड़ा कॉरिडोर
नहीं है। इस परियोजना कौ
डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द
ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी
और जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड
टैक्सी चलाने की योजना बनाई है।
इसकी डीपीआर केंद्र सरकार की
कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे
कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाई है।
डीपीआर का शासन की पीपीपी
परियोजना के लिए गठित
इवैल्युवेशन कमेटी भी अध्ययन कर
पॉड टैक्सी खरीदी जाएंगी । दो वर्ष में
यह परियोजना पूरी होगी। डीपीआर
के अनुसार, पाड टैक्सी का संचालन
शुरू होने पर इससे रोजाना करीब
आठ हजार यात्री सफर करेंगे।
अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे
की रफ्तार से पॉड टैक्सी दौड़ेगी। पॉड
टैक्सी 4 से 6 सीटर वाली
ऑटोमेटिक गाड़ी है। इसे बिना
ड्राइवर के चलाया जाता है। पॉड
टैक्सी में 8 यात्री बैठकर तथा 13 यात्री
खड़े होकर सफर करेंगे । इसका किराया
8 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से तय
तय हो सकता है। जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है
वहां अभी इतना लम्बा कॉरिडोर नहीं है। 1.4 किलोमीटर से लेकर
6 किलोमीटर तक के कॉरिडोर हैं , स्टेशन काफी कम है।
इस बारे में अपर मुख्या कार्यकपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया
पॉड टैक्सी का डिटेल प्रोजेल्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार
की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन
लिमिटेड ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण को सौंप दिया है।
डीपीआर को मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया
जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद पॉड टैक्सी का
बिड डाक्यूमेंट निकाला जाएगा।