यमुना प्राधिकरण को पीएम शाक्ति योजना के तहत 226 करोड़ रूपए मिले
ग्रेटर नोएडा। पीएम गति शक्ति योजना के तहत यमुना प्राधिकरण
को 226 करोड़ रुपए मिल चुके हैं |
इससे अपैरल पार्क, एमएसएमई,
हैंडीक्राफ्ट, मेडिकल डिवाइस और
ट्वाय पार्क का काम तेज हो
ST | इसके अलावा प्राधिकरण ने
18. परियोजनाओं के लिए 220
करोड़ रुपए की और मांग की है।
पीएम गति शक्ति योजना के
तहत यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-
33 के ट्वाय पार्क के लिए 48.02
करोड़ रुपए की मांग की थी । इसमें
से 28.95 करोड़ रुपए मिले हैं।
सेक्टर-29 के अपैरल पार्क,
एमएसएमई पार्क और हैंडीक्राफट
पार्क के लिए 143.72 करोड़ रुपए
मांगे थे। इसमें से 128.12 करोड़
रुपए मिल चुके हैं। इसके अलावा
सेक्टर-28 में विकसित हो हरे
मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी )
के लिए 439.49 करोड़ रुपए मांगे
थे। इसमें 69.50 करोड़ रुपए
प्राधिकरण को मिल चुके हैं। अब
इन परियोजनाओं का काम तेज
होगा। इस योजना के तहत नोएडा
और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी
फंड मिला है। पर्थला चौक पर बन
रहे प्लाईओर के लिए 81.51 करोड़
रुपए की मांग की गई थी। इसके
लिए 56.56 करोड़ रुपए जारी किए.
गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा
एक्सप्रेस वे में अंडरपास के लिए.
44.87 करोड़ मांगे गए थे। इसमें से
7.44 करोड़ रुपए जारी किए गए
हैं। वहीं, यमुना प्राधिकरण ने 18
परियोजनाओं के लिए 220 करोड़
रुपए की और मांग की है। इसमें
मेडिकल डिवाइस पार्क, यमुना
एक्सप्रेस वे पर बनने वाला
इंटरचेंज, एसटीपी, यूजीआर, डाटा
सेंटर पार्क, सीवर लाइन, ओवरहेड
वाटर टैंक आदि शामिल है। इन
परियोजनाओं के लिए अधिकतक
27.54 करोड़ और न्यूनतम 1.22
करोड़ रुपए की मांग को गई है।