यमुना प्राधिकरण को पीएम शाक्ति योजना के तहत 226 करोड़ रूपए मिले

ग्रेटर नोएडा। पीएम गति शक्ति योजना के तहत यमुना प्राधिकरण
को 226 करोड़ रुपए मिल चुके हैं |

इससे अपैरल पार्क, एमएसएमई,
हैंडीक्राफ्ट, मेडिकल डिवाइस और
ट्वाय पार्क का काम तेज हो
ST | इसके अलावा प्राधिकरण ने
18. परियोजनाओं के लिए 220
करोड़ रुपए की और मांग की है।

पीएम गति शक्ति योजना के
तहत यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-
33 के ट्वाय पार्क के लिए 48.02
करोड़ रुपए की मांग की थी । इसमें
से 28.95 करोड़ रुपए मिले हैं।
सेक्टर-29 के अपैरल पार्क,
एमएसएमई पार्क और हैंडीक्राफट
पार्क के लिए 143.72 करोड़ रुपए
मांगे थे। इसमें से 128.12 करोड़
रुपए मिल चुके हैं। इसके अलावा
सेक्टर-28 में विकसित हो हरे
मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी )
के लिए 439.49 करोड़ रुपए मांगे
थे। इसमें 69.50 करोड़ रुपए
प्राधिकरण को मिल चुके हैं। अब
इन परियोजनाओं का काम तेज
होगा। इस योजना के तहत नोएडा
और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी
फंड मिला है। पर्थला चौक पर बन
रहे प्लाईओर के लिए 81.51 करोड़
रुपए की मांग की गई थी। इसके
लिए 56.56 करोड़ रुपए जारी किए.
गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा
एक्सप्रेस वे में अंडरपास के लिए.
44.87 करोड़ मांगे गए थे। इसमें से
7.44 करोड़ रुपए जारी किए गए
हैं। वहीं, यमुना प्राधिकरण ने 18
परियोजनाओं के लिए 220 करोड़
रुपए की और मांग की है। इसमें
मेडिकल डिवाइस पार्क, यमुना
एक्सप्रेस वे पर बनने वाला
इंटरचेंज, एसटीपी, यूजीआर, डाटा
सेंटर पार्क, सीवर लाइन, ओवरहेड
वाटर टैंक आदि शामिल है। इन
परियोजनाओं के लिए अधिकतक
27.54 करोड़ और न्यूनतम 1.22
करोड़ रुपए की मांग को गई है।

यह भी देखे:-

दिनेश शर्मा ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
गलगोटिया विश्वविद्यालय में “श्रीमती शकुंतला देवी प्रथम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024” का हुआ ...
स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर की धर्मपत्नी विद्या देवी को किया सम्मानित
राजभवन में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, नोएडा-ग्रेनो के अधिकारी भी हुए शामिल
ग्रेनो प्राधिकरण ने सुनपुरा में जमीन अतिक्रमण पर चलाया बुल्डोजर
यमुना प्राधिकरण आठ करोड़ खर्च कर लगवाएगा 125 सीसीटीवी
नोएडा में अवैध भूगर्भ जल दोहन पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर
मंगेतर की अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा है धमकी
भाजपा बिसरख मण्डल ने बड़े स्तर पर चलाया स्वच्छता मिशन
दिल्ली : जामिया नगर के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़कर बचाया म...
"नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश"
NCR चैंपियंस एवम् स्वैग साइक्लिंग समूह ने तिरंगा रैली निकाली
शारदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर व्याख्यान सत्र का आयोजन
लखीमपुर में उपद्रव व हिंसा के बाद अब विपक्ष की सियासत तेज, राकेश टिकैत पहुंचे
ग्रेटर नोएडा में पांच लुटेरे गिरफ्तार
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में तीन लोगों को मिली कठोर सजा