ग्रेटर नोएडा : सर्वोदय ममता फाउंडेशन ने वृद्धजनों के साथ मनाया वरिष्ठ नागरिक दिवस, फलों व आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया
ग्रेटर नोएडा: बुजुर्ग व्यक्ति किसी भी समाज के लिए अहम कड़ी होते हैं। हर बुजुर्ग व्यक्ति के पास अनुभवों और सही-गलत की समझ का अकूत भंडार होता है। बुजुर्ग जन हमारे समाज को अपने अनुभवों से समाज को नई दिशा देते आए हैं। बदलते परिवेश और आधुनिकता की होड़ में समाज ने बुर्जुगों की अहमियत को समझना ही छोड़ दिया है। कुछ बुजुर्ग भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें उनके परिवार का साथ मिलता है,लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें उनके परिवार छोड़ देते हैं। इसका परिणाम हुआ कि देश के हर छोटे-बड़े शहर में वृद्धाश्रमों की अच्छी- खासी संख्या देखने को मिलने लगी है।
ऐसे में नोएडा जैसे मेट्रो शहर में “खुशियों की ओर” नाम से वृद्धाश्रम संचालित किया जाता है। इसी वृद्धाश्रम में बीते 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सर्वोदय ममता फाउंडेशन के प्रमोद जैन एवं उनकी पत्नी श्रीमती ममता जैन ने वृद्धाश्रम में पहुंच कर आश्रम के वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनके बीच फलों एवं अन्य आवश्यक चीजों का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की और कहा कि समाज के हर वर्ग को वृद्धाश्रमों में आकर वृद्धजनों के साथ समय बिताए और उनका हाल-चाल भी लेते रहें। श्री प्रमोद जैन ने कहा कि, मैं यह तो नहीं कहूंगा कि मुझे अच्छा लगा, एक दर्द सा महसूस हुआ और आने वाले बुढ़ापे से घबराहट। कैसे कुछ अपने ही अपनों को भूल जाते हैं। आप सबसे गुज़ारिश है कि कुछ अपना समय इन्हें दे शायद इन्हें थोड़ी देर के लिए खुशी दे सके।
जो भी इन नेक कार्य में किसी भी प्रकार का सहयोग देना चाहें कृपया संपर्क करें
Aao hum sab milkar ek achcha karya kare
सर्वोदय ममता फाउंडेशन, ग्रेटर नोएडा
ममता जैन – 9313708444
प्रमोद जैन – 9810646265