नोएडा में ग्रामीणों ने बिजली घर घेरा, तीन घंटे तक अधिकारियों को निकलने नहीं दिया, रखी ये मांग
बिजली की समस्या और लचर इन्फ्रास्ट्रक्चर की मार झेल रहे गेझा , नंगली वाजिदपुर और शाहपुर गोवर्धन पुर के निवासियों ने सेक्टर-108 बिजली घर का घिराव किया। यहां एसडीओ कपिल मुनि शर्मा और जेई धर्मेद्र चौधरी को तीन घंटे तक ऑफिस से बाहर नहीं जाने दिया गया। यहां निवासियों ने पंचायत की। जिसके बाद एक्सईएन शशांक शेखर पंचायत में पहुंचे। ग्रामीण सुधीर चौहान ने बताया कि इन तीनों गांव में 10-15 साल पहले बिजली की केबल और कुछ लोहे के पोल लगाए गए थे। ये पूरी तरीके से अब जर्जर हो चुके हैं। जगह-जगह आए दिन बिजली की जर्जर केबिल में फाल्ट होकर टूट रहे है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग के अधिकारियों से कई बार पुरानी केबल को बदलने के लिए और जर्जर पोलो को गांव से हटाकर सीमेंट के पोल लगाने की मांग की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग सुनने के लिए तैयार नहीं है।
अशोक चौहान ने बताया कि गांव नंगली वाजिदपुर का एक ट्रांसफॉर्मर जल गया है। इस कारण सुबह 4:00 बजे से ही गांव के एक हिस्से में बिजली नहीं है। गांव में निरंतर बिजली के कनेक्शन की संख्या बढ़ती जा रही है। लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही। इससे आए दिन ट्रांसफॉर्मर फूंक जाते हैं। गांव के ट्रांसफार्मरों का लोड भी बढ़ाया जाए। वहीं अन्य गांवों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। गौतम अवाना ने बताया कि गेझा गांव में रात 2:00 बजे तक बिजली नहीं थी क्योंकि जर्जर केबल तीन जगह से जलकर टूट गई। बिजली विभाग के एक्सईएन शशांक शेखर ने किसानों से कहा कि गेझा के लिए दो ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए विभाग से कार्य कराऊंगा और कल सुबह से गेझा गांव में जर्जर बिजली के तारों को बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा।