बंद पड़ी कंपनी में चोरी करने वाला गिरफ्तार
नोएडा : बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने वाले एक बदमाश को सेक्टर – 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएचओ 58 थाना अनिल प्रताप सिंह ने बताया बीती रात जब पुलिस गश्त पर थी इसी दौरान पीर बाबा की मजार के पास सेक्टर -62 पर चोरी के माल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया । बदमाश की पहचान हनीफ निवासी बदायूं के रूप में हुई है। फिलहाल वो खेड़ा चौगानपुर में रह रहा था।
पुलिस ने उससे 2,3580 स्प्रिंकल, एक तमंचा , कारतूस बरामद किया है। बीती रात हनीफ चोरी का माल बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। हनीफ ने बताया बीते 20 नवंबर को उसने ईकोटेक – 3 कोतवाली क्षेत्र में स्थित अर्थ की बंद पड़ी फैक्ट्री से उसने अपने चार दोस्त आमिर, रईस और इसरार के साथ स्प्रिकल चोरी की थी।