यमुना प्राधिकरण में सभी प्रकार की सुविधाएं होगी ऑनलाइन
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने कामकाज को और
दुरुस्त करने के लिए ईआरपी सिस्टम
लागू करेगा। जनपद के अन्य सरकारी दफ्तरों में चल रहे सिस्टम को भी देखा
जाएगा। उसके बाद यहां पर काम शुरू
होगा। ईआरपी को लागू करने वाली
विशेषज्ञ कंपनी का चयन किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण में आबंटियों की
गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। आबंटियों को
कब्जा मिल रहा है, औद्योगिक इकाइयां
शुरू हो रही हैं। यही कारण है कि
प्राधिकरण ने सेक्टर 22-डी में अपना
दफ्तर शुरू कर दिया। अब प्राधिकरण
अपने कामकाज को और दुरुस्त करेगा।
ताकि आबंटियों के सहज तरीके से काम
हो सकें। इसके लिए ईआरपी सिस्टम
लागू किया जाएगा । इस सिस्टम के लागू
होने से तमाम सुविधाएं ऑनलाइन हो
जाएंगी। लोग घर बैठे अपने काम कर
सकेंगे। साथ ही अधिकारियों और
कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ जाएगी।
इईआरपी सिस्टम विशेषज्ञ कंपनी से लागू
करवाया जाएगा। विशेषज्ञ कंपनी का
चयन करने के लिए सलाहाकर एजेंसी
का चयन किया जाएगा। इसके जरिये
आरएफपी निकाला जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत कंपनी का
चयन होगा । यह सिस्टम लागू करने
से पहले गौतम बुद्ध नगर के
सरकारी दफ्तरों में चल रहे ईआरपी
सिस्टम को भी देखा जाएगा। ताकि
वहां पर जो कमियां रह गई हों, उन्हें
दूर किया जा सके।