यमुना प्राधिकरण के किसानों को बांटा 12.72 करोड़ का मुआवजा
ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को डूंगरपुर रीलखा व धनौरी गांव में शिविर लगाकर किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा बांटा। डूंगरपुर रीलखा गांव के 32 किसानों को चार करोड़ 67 लाख रुपये व धनौरी गांव के 46 किसानों को 8.05 करोड़ रुपये मुआवजा राशि के पत्र बांटे गए। प्राधिकरण ने किसानों से अपील की कि जिन किसानों को अतिरिक्त मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है, वह जल्द से जल्द अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करा दें, ताकि उनकी जांच कर मुआवजा राशि का वितरण हो सके। शिविर में प्राधिकरण ओएसडी साक्षी शर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, लेखपाल पूजा व सहायक प्रबंधक श्याम सुंदर के साथ किसानों की ओर राजेंद्र सिंह प्रधा, रघुराज सिंह,लेखपाल सिंह आदि मौजूद रहे।