75 हजार से अधिक लोगों ने कराया यमुना प्राधिकरण के आवासीय भूखंड योजना में पंजीकरण
यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 75800 लोगों ने पंजीकरण कराया है। योजना समाप्त होने तक यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। दस प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ 13134 लोग आवेदन पत्र जमा कर चुके हैं। प्राधिकरण अधिकारियों को उम्मीद है कि योजना समाप्ति की तिथि के आसपास पंजीकरण राशि के साथ आवेदन करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी ।
यमुना प्राधिकरण ने सात अगस्त को 1184 भूखंड की योजना निकाली थी। सेक्टर 16, 17 व सेक्टर 20 में निकाली गई योजना में 919 भूखंड सामान्य वर्ग के लिए व शेष आरक्षित श्रेणी के हैं। योजना में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 300 वर्गमीटर, 500 वर्गमीटर, एक हजार वर्गमीटर, दो हजार वर्गमीटर के भूखंड हैं
फ्लैट के सापेक्ष भूखंड
योजना में अधिक रुझान प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना के साथ ही फ्लैट योजना भी निकाल रखी है। 462 फ्लैट की योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन होना है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन फ्लैट योजना के सापेक्ष आवासीय भूखंड योजना में लोगों का अधिक रुझान है। योजना में प्राधिकरण को अभी तक करीब दो सौ आवेदन मिले हैं।