आयात होने वाले मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियों को मिलेगी प्राथमिकता

ग्रेटर नोएडा | विदेशों से आयात होने
वाले मेडिकल उपकरणों का भारत
में उत्पादन करने की केंद्र सरकार
प्राथमिकता देगा। ऐसी कंपनियों के
लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक
विकास प्राधिकरण के सेक्टर-28 में
विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस
पार्क में जल्द ही भूखंडों की योजना
निकाली जाएगी। यह पार्क 350
एकड़ में विकसित हो रहा है। अब
तक 59 कंपनियों को जमीन
आवंटित की जा चुकी है। आवंटियों 
को भूखंड पर जल्द कब्जा दे दिया
जाएगा। इस पार्क का काम अगले
साल फरवरी तक पूरा हो जाएगा।

यमुना. प्राधिकरण के
अधिकारियों और केंद्र सरकार के
फार्मा सचिव के साथ हुई बैठक में
कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में जानकारी दी गई कि
केंद्र सरकार ने 340 मेडिकल

उपकरणों की सूची जारी की है,
जिनका आयात करना पढ़ता है।
इन्हीं उपकरण बनाने वाली
कंपनियों को जमीन देने की बात
कही गई है। बैठक में कहा गया कि
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग अब
काफी घट गई है। यमुना प्राधिकरण
के मेडिकल डिवाइस पार्क में ऐसी
नौ कंपनियों को जमीन दी गई है,
जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाती हैं ।
कहा गया कि इन कंपनियों से पूछा

जाए कि क्या वह यहां पर यह
इकाई लगाएंगे। अगर वह नहीं
इच्छुक हैं तो उनके प्रोजेक्ट को
बदला जाए | यह भी तय किया गया
कि अगले साल फरवरी तक
मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास
कार्य पूरा किया जाना है। इसके
लिए काम को और तेज किया
जाए। मेडिकल डिवाइस पार्क के
पहले चरण में 37 कंपनियों को
और दूसरे चरण में 22 कंपनियों
को जमीन आबंटित हो चुकी है।
आअब बहुत जल्द आबंटियों को
भूखंड पर कब्जा दे दिया जाएगा
ताकि वह अपना निर्माण कार्य शुरू
कर सकें। इस पार्क में बहुत शीघ्र
पांच बड़ी कंपनियों को जमीन
आबंटित की जाएगी। साक्षात्कार
के जरिये यह आबंटन होगा। इसके
बाद फिर इसकी योजना निकाली
जाएगी ताकि कंपनियों को जमीन
आबंटित की जा सके।

यह भी देखे:-

सेक्टर की समस्या को लेकर आरडब्लूए अल्फा- 1 की हुई बैठक
उत्तराखंडी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति, ग्रेटर नोएडा में छाया उत्तराखंड का सांस्कृतिक रंग
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
आईटीएस कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
गणेशोत्सव में सजी कवियों की महफ़िल, दसवें दिन कवियों ने समां बांधा
दोस्ती कर युवती की अश्लील वीडियो बनाई, अब कर रहा है ब्लैकमेल
एयरपोर्ट के रनवे का काम हुआ पूरा, जल्द शुरू हो सकता है ट्रायल
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया ओपन जिम का उ‌द्घाटन
कुमार हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
25 हजार रुपए का ईनामी पत्नी का हत्यारा 16 वर्ष बाद गिरफ्तार
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा: 7 साल के बच्चे की गलत आंख का ऑपरेशन, अस्पताल में भारी हंगामा
सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो की मौत
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने एसीईओ से की मुलाक़ात
दुनिया भारत की ओर देख रही है, इसलिए हमारे पास व्यर्थ करने को समय नहीं है : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री प...
निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर लगाई रोक,जानिए चुनाव प्रचार के क्या हो सकते हैं वि...