चालक से मारपीट कर लूटी कैब
नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 के पास से अज्ञात बदमाशों ने उबर कैब के चालक के साथ मारपीट करके उसकी कैब लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर-20 में दर्ज करायी है।
थाना सेक्टर-20 के एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि उबर कैब के चालक त्रिभुवन ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बीती रात को सेक्टर-27 के पास से तीन लोग उसकी कैब में गेटर नोएडा जाने के लिए बैठे जैसे ही उसकी कार सेक्टर-27 से आगे बढ़ी। आगे की सीट पर बैठे बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। बदमाशों ने कार रूकवा कर उसे कार से नीचे उतार दिया तथा उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लूटकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-57 के पास से अज्ञात बदमाशों ने नरेंद्र से उनका मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर-58 में दर्ज करायी है।