मेडिकल डिवाइस पार्क में 22 कंपनियों को भूखंड किया गया आवंटित

ग्रेटर नोएडा :  यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास
प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क
(एमडीपी) में बुधवार 22 कंपनियों को
भूखंड आवंटित किया गया। यमुना
‘एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के बोर्ड रूम में
आवेदकों की मौजूदगी में सिर्फ भूखंड
नंबर का ड्रॉ निकाला गया। भूखंड नंबर
ड्रा का सोषल मीडिया लाइव प्रसारण भी
किया गया। मेडिकल डिवाइस में 97
भूखंडों की इस योजना में 29 आवेदन
सही पाए गए थे। जिसमें 22 आवंटियों
को 5 अप्रैल को इन्हें भूखंड आवंटित कर
दिया गया। तीन आवंटियों ने चार हजार
वर्गमीटर से बड़े भूखंड के आवेदन किया
है, उन्हें बाद में साक्षात्कार के माध्यम से
भूखंड आवंटित किया जाएगा। चार
आवंटियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन
किया है, लिए उन्हें लाइसेंस प्रदान करने
के बाद आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।
22 आवंटियों को भूखंड आवंटित होने पर
अब इस पार्क में 59 आवंटी हो जांएगे।

यमुना प्राधिकरण सेक्टर-28 में
मेडिकल विकास पार्क विकसित कर रहा
है। 350 एकड़ में यह पार्क विकसित हो
रहा है। प्राधिकरण के पास 350 एकड़
जमीन मौजूद है। पहले चरण में जो
योजना निकाली गई थी उसमें 37
कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए
थे। उन्हें बहुत जल्द अब जमीन पर
कब्जा दिया जाएगा। प्राधिकरण के
सेक्टर में सड़क, सीवर, ड्रेन व बिजली
सब स्टेशन का काम तेजी से शुरू कर
दिया है। यहां तक 33 केवी बिजली
स्टेषन का काम पूरा हो गया। जिन 37
आवंटियों को पहले फेस में भूखंड
आवंटित किया गया था उनके भूखंड

नंबर पर डायरेक्षन लगा दिया गया है।
इसी ब्लाक में उन 22 आवंटियों को भी
भूखंड आवंटित किया गया।

प्राधिकरण ने 97 भूखंडों की फिर
योजना निकाली थी। इसमें 75 आवेदन
आए थे। इसमें से 52 आवेदन निरस्त कर
दिए गए। यह आवेदन उसे श्रेणी में नहीं
आते हैं जिसमें जिसके लिए आवेदन मांगे
गए थे। अब 29 आवेदकों को भूखंड
आवंटित किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण
के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
मोनिका रानी ने बताया कि 29 और
कंपनियों को भूखंड आवंटित किया
जाएगा ।

इसमें एक हजार वर्गमीटर के
लिए 10 और 2100 वर्गमीटर के लिए
12, 12000 वर्गमीटर के लिए एक,
16000 वर्गमीटर के लिए एक और
20000 वर्गमीटर के लिए एक आवेदन
आया है। बुधवार को सिर्फ एक हजार
और 2100 वर्गमीटर भूखंड के लिए ड्रा
कराया गया | भूखंड के हिसाब से आवेदन
कम आए है, इसलिए सभी आवेदकों को
भूखंड मिल गए, सिर्फ उनके प्लाट नंबर
का ड्रा कराया गया। एक ससाह के अंदर
सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी
कर दिया जाएगा। 22 आवंटी जब चाहे
भूखंड पर कब्जा ले सकते है। पहले
आवंटित हो चुके भूखंड पर कब्जा देने
की तैयारी है।

यह भी देखे:-

घर से मिलेगा मतदान करने का मौका, जानिए कौन-कौन होंगे लाभार्थी
सभापति आश्वासन समिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद नरेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई सं...
मुख्यमंत्री योगी की राम राम सत्य बोलते हुए सपा नेता ने निकाली अर्थी, अभद्रता करने पर 60 सपाइयों पर ...
फैक्ट्री से कॉपर का कीमती उपकरण चोरी करके भाग रहा एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने  किसानो की समस्याओं को लेकर PM के नाम जहांगीरपुर चौकी प्रभारी को दिया ...
पुलिस, चाइल्डलाइन नंबर-1098 या जिला प्रोबेशन कार्यालय में दे सकते हैं बाल विवाह की सूचना
ग्रेटर नोएडा में सत्यम इंटर-स्कूल तैराकी चैंपियनशिप दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मेंआयोजित
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो 2023 का विधिवत उद्घाटन, कहा अगले 5 सा...
सोशल मीडिया पर छाए सीएम योगी, इंस्टाग्राम पर 70 लाख के पार हुए फॉलोअर्स
अभिनेता परेश पाहुजा ने "उत्साही से लेकर कड़क सिंह" के बीच का फिल्मी अनुभव बताया
बीटा-1 सेक्टर में पानी के कम प्रेशर से परेशान सेक्टरवासी
चार गांवों की आबादी विनियमावली के मसले निपटाने को समिति ने की सुनवाई
मुख्यमंत्री योगी ने किया 'मोटो जीपी भारत' 2023 के पहले रेस के पहले टिकट का अनावरण
आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की "मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी" का हुआ आयोजन
लॉयड बिजनेस स्कूल द्वारा "नो प्लास्टिक" जागरूकता अभियान का आयोजन
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शुरू किया निर्माण कार्य, सिविल एविएशन में होगा...