यमुना औद्योगिक विकास के लिए यमुना प्राधिकरण को जल्द मिलेगा 1300 एकड़ जमीन पर कब्जा
यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक नगरी का सपना साकार करने के लिए सेक्टर-10 में 1300 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की सामाजिक। समाघात निर्धारण समिति की बैठक ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब जल्द ही जमीन अधिग्रहण की धारा- 11 की प्रक्रिया शुरू होगी |
इस जमीन पर लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क 100-100 एकड़ भूमि पर बनाए जाने थे। मगर इसी सेक्टर में 500 एकड़ में सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यूपी में पहली बार सेमीकंडक्टर का इतना बड़ा हब बनाया जाएगा | हालांकि इससे पहले गुजरात में इसे बनाया गया था और वहां पर सफल नहीं हो पाया था। इसलिए इसे देश का पहला सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट भी कहा जा सकता | दरअसल, यीडा ने 1300 एकड़ भूमि पर सेक्टर-10 औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी | इसमें किसानों से सीधे जमीन क्रय की गई थी | जबकि जिन किसानों ने प्राधिकरण को सीधे जमीन नहीं दी थी। उनकी जमीन को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए प्रशासन ने जीबीयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की टीम से सामाजिक समाघात निर्धारण (एसआईए) का सर्वे कराया गया था। इस संबंध में एसआईए कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है और यह रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी | इसके बाद शासन से अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत धारा-11 की कार्रवाई कराई जाएगी | यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अभी तक सेक्टर-10 में लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क 100-100 एकड़ भूमि पर बनाए जाने थे । जबकि इसी सेक्टर में 75 हेक्टेयर में पहले ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना प्रस्तावित था। मगर अब इस योजना को बदल दिया गया है और ट्रांसपोर्ट नगर को सेक्टर-33 में बनाया जाएगा।