यमुना प्राधिकरण दस गांवों की जमीन किसानों की आपसी सहमति से खरीदेगा
ग्रेटर नोएडा| यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास
प्राधिकरण दस गांवों की जमीन किसानों से
आपसी सहमित से खरीदेगा। यह जमीन
सेक्टर-10, 21, 28, 29 और 32 में
उपयोग होगी। इस जमीन का इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक सिटी, फिल्म सिटी, मेडिकल
‘डिवाइस पार्क, व्यवसायिक एवं भविष्य में
योजनाओं में किया जाएगा ।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तमाम बड़ी
परियोजनाओं पर काम चल रहा है। कुछ
परियोजनाओं में निर्माण कार्य तो कुछ के
लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन किया
जा रहा है। प्राधिकरण के पास इन
परियोजनाओं के लिए पहले से जमीन
मौजूद है। लेकिन परियोजनाओं को पूरा
करने के लिए पूरी जमीन नहीं है। बची हुई
जमीन को खरीदने के लिए यमुना
प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राधिकरण ने 10 गांवों को जमीन खरीदने
के लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है।
प्राधिकरण किसानों से आपसी सहमति के
आधार पर जमीन खरीदेगा |
प्राधिकरण ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त भूमि को खरीदे जाने के
संबंध में कोई आपत्ति है तो वह 15 दिन के
अंदर एसीईओ यमुना विकास प्राधिकरण के
पास दर्ज करा सकता है। यमुना प्राधिकरण
मकसूदपुर , बीरमपुर, अकलपुर, रबूपुरा,
‘तिरथली, मुरादगढ़ी, चक बीरमपुर, कुरैब,
करौली बांगर, म्याना गांवों की जमीन
खरीदेगा। यह जमीन किसानों की आपसी
सहमित से खरीदी जाएगी । इस प्रक्रिया में
प्राधिकरण को जमीन जल्द मिल जाती है।
साथ ही किसानों को पैसा भी बहुत जल्द
मिल जाता है। यह प्रक्रिया अब और तेज
की जाएगी। खरीदी जाने वाली जमीन
प्राधिकरण के सेक्टर-10, 21, 28, 29 और
32 में इस्तेमाल की जाएगी । सेक्टर-10 में
इलेक्ट्रॉनिक सिटी प्रस्तावित है। सेक्टर-21
में फ़िल्म सिटी, सेक्टर-28 में मेडिकल
डिवाइस पार्क, डाटा सेंटर पार्क, सेक्टर-29
में अपैरल पार्क, सेक्टर-32 में औद्योगिक
इकाइयों प्रस्तावित हैं।