यीडा का साइट आफिस सेक्टर-22 डी में हुआ शुरू
ग्रेटर नोएडा| यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का साइट आफिस
गुरुवार को विधि विधान के साथ सेक्टर-22 डी में
शुरू हो गया। एसीईओ मोनिका रानी ने दफ्तर की
शुरुआत कराई। इस दफ्तर में परियोजना और
बिजली विश्वाण के अधिकारी
बैठना शुरू कर दिया है।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तीन
औद्योगिक इकाई शुरू हो जई
हैं। कई इकाइयों का निर्माण
चल रहा है। आवासीय भूखंडों
के नक्शे पास कराए जा रहे हैं |
इसको देखते हुए यमुना
प्राधिकरण ने साइट पर दफ्तर शुरू करा दिया।
प्राधिकरण का मुख्य दफ्तर ग्रेटर नोएडा के ओमेणा
सेक्टर में है। गुरुवार को प्राधिकरण के सेक्टर-22
डी हवन पूजन के साथ दफ्तर शुरू कर दिया णया।
इस दफ्तर में परियोजना और और बिजली विशाण
के अधिकारी कर्मचारी बैठेंगे । सीईओ डॉ. अरुणवीर
सिंह ने बताया कि साइट दफ्तर खुलने से सेक्टर के
विकास कार्यों में तेजी आएगी | दफ्तर के उद्घाटन
अवसर पर ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, ओएसडी
महराम सिंह, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह,
डीजीएम राजेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।