मेडिकल डिवाइस पार्क में 22 कंपनियों को भूखंड मिलना तय

ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के
मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) में 22
कंपनियों को भूखंड मिलना तय हो गया है। 97
भूखंडों की इस योजना में 29 आवेदन सही पाए.
गए हैं। जिसमें 22 आबंटियों को 5 अप्रैल को
इन्हें भूखंड आबंटित कर दिए जाएंगे। तीन
आबंटियों ने चार हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंड
के आवेदन किया है, उन्हें बाद में साक्षात्कार के
माध्यम से भूखंड आबंटित किया जाएगा। चार
आबंटियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है,
लिए उन्हें लाइसेंस प्रदान करने के बाद आबंटन
पत्र जारी किया जाएगा। 22 आबंटियों को
भूखंड आबंटित होने पर अब इस पार्क में 59
आबंटी हो जांएगे। यमुना प्राधिकरण के बोर्ड
रूम में 5 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे बोर्ड रूप
में किया जाएगा। ड्रा के दौरान पूरी पारदर्शिता
बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव
‘किया जाएगा । ड्रा में सिर्फभूखंड नंबर का ही ड्रा
निकाला जाएगा। यमुना प्राधिकरण सेक्टर-28 में मेडिकल विकास पार्क विकसित कर रहा है। 350 एकड़
में यह पार्क विकसित हो रहा है। प्राधिकरण के
पास 350 एकड़ जमीन मौजूद है। पहले चरण
में जो योजना निकाली गई थी उसमें 37
कंपनियों को भूखंड आबंटित किए गए थे । उन्हें
बहुत जल्द अब जमीन पर कब्जा दिया जाएगा।
प्राधिकरण के सेक्टर में सड़क, सीवर, ड्रेन व
बिजली सब स्टेशन का काम तेजी से शुरू कर
दिया है। यहां तक 33 केवी बिजली स्टेशन का
काम पूरा हो गया। जिन 37 आबंटियों को पहले
फेस में भूखंड आबंटित किया गया था उनके
भूखंड नंबर पर डायरेक्शन लगा दिया गया है।
इसी ब्लाक में उन 22 आबंटियों को भी भूखंड
आबंटित किया जाएगा जिनका ड्रा कराया जा
रहा है।. प्राधिकरण ने 97 भूखंडों की फिर
योजना निकाली थी। इसमें 75 आवेदन आए
थे। इसमें से 52 आवेदन निरस्त कर दिए गए।
यह आवेदन उसे श्रेणी में नहीं आते हैं जिसमें
जिसके लिए आवेदन मांगे गए थे। अब 29
आवेदकों को भूखंड आबंटित किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक
अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 29 और
कंपनियों को भूखंड आबंटित किया जाएगा।
इसमें एक हजार वर्गमीटर के लिए 10 और
2100 वर्गमीटर के लिए 12, 12000 वर्गमीटर के
लिए एक, 16000 वर्गमीटर के लिए एक और
20000 वर्गमीटर के लिए एक आवेदन आया है।
पांच अप्रैल को सिर्फ एक हजार और 2100
वर्गमीटर भूखंड के लिए ड्रा कराया जा रहा है।
भूखंड के हिसाब से आवेदन कम आए है,
इसलिए सभी आवेदकों को भूखंड मिल जाएंगे,
सिर्फ उनके प्लाट नंबर का ड्रा कराया जाएगा। ड्रा
आवेदकों की मौजूदगी में कराया जाएगा। एक
सप्ताह के अंदर सफल आवेदकों को आबंटन पत्र
जारी कर दिया जाएगा। 22 आबंटी जब चाहे
भूखंड पर कब्जा ले सकते है। पहले आबंटित हो
चुके भूखंड पर कब्जा देने की तैयारी है।

यह भी देखे:-

एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की निर्माण में आ रही बाधा हुई दूर, दिसंबर 2024 तक उड़ाने शुरू करने की कवायद...
मिशन भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन को करेंगे मजबूत।
सूरजपुर बाराही मेले में आर्य दर्शन पब्लिक स्कूल और भारती पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने गीत संगीत...
आईआईए अध्यक्ष ने ग्रेटर नोएडा चैप्टर मंथन मीटिंग में "उद्योग 4.0 & आईआईए 2024 -25," पर विचार म...
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के डीन प्रो० डॉ० राजीव मिश्रा सम्मानित
गौतमबुद्ध नगर में आज से चलाया गया “मेरी माटी, मेरा देश'अभियान
Yamuna Authority (यीडा) में दो महीने से अटके 110 नक्शे मंजूर, 71 पर आपत्तियां, 25 फंसे फीस जमा न होन...
अलौकिक, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय होगा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री को भी गुमराह करते हैं अथॉरिटी के अफसर : चैनपाल प्रधान
रवि जिंदल बने बादलपुर मंडल भाजपा प्रभारी
पेपर लीक किया तो होगा आजीवन कारावास, एक करोड़ का लगेगा जुर्माना
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित सरस मेले में 13वें दिन उमड़ा जनसैलाब
नहाते समय नहर में डूबा छात्र, तलाश में जुटी एनडीआरफ
लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
मंगलमय संस्थान द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान ‘‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’’
बिल्डर-बायर्स विवाद को हल करने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ की बड़ी पहल