यमुना प्राधिकरण अब पेट्रोल पम्प का भूखंड किराए पर देगा
ग्रेटर नोएडा। पेट्रोल पंप भूखंड की योजना में बेहतर परिणाम नहीं आने पर यमुना प्राधिकरण ने नियमों में बदलाव कर दिया है। प्राधिकरण पेट्रोल पंप के लिए भूखंड नहीं बेचेगा बल्कि उन्हें किराए पर देगा । इससे काम निवेश में उद्यमी पेट्रोल पंप लगा सकेंगे | यमुना प्राधिकरण ने तीन बार पेट्रोल पंप की योजना निकाल चुका है। पेट्रोल पंप में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी व इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का प्रावधान किया गया था। इस बार की योजना में कामर्शियल प्लाट का भो था। दोनों प्लॉट को एक साथ लिया जाना था। लेकिन इस योजना के बेहतर परिणाम नहीं आए | यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि अब प्राधिकरण पेट्रोल पंप के भूखंड नहीं बेचेगा बल्कि उन्हें किराए पर उठाएगा। कई वर्षों के लिए लीज पर दिया जाएगा । इससे निवेशकों को अधिक पैसा नहीं लगाना पड़ेगा । वह कम निवेश में पेट्रोल पंप चला सकेंगे।