ग्रेटर नोएडा : खनन माफियाओं पर शिकंजा , छह पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। जनपद के 6 ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा बार बार अवैध खनन करने पर अवैध खनन करने की कार्यवाही हुई है। अब उनकेविरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार के द्वारा अपनी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर को भेजी गई है। जिन पर यह कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
सतपाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम काम्बख्श्पु थाना नॉलेज पार्क । मोहनलाल पुत्र रतन सिंह निवासी बदौली थाना नॉलेज पार्क। शिवराम पुत्र कमल सिंह निवासी काम्बख्श्पुर थाना नॉलेज पार्क । निच्छन्तर पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्रामकाम्बख्श्पुर थाना नॉलेज पार्क । विनोद पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम काम्बख्श्पुर थाना नॉलेज पार्क। संजय पुत्र मंगली निवासी ग्राम काम्बख्श्पुर थाना नॉलेज पार्क। सभी को चिन्हित कर भूमाफियाओं के विरुद्ध जिलाधिकारी न्यायालय में गुंडा एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।