निकाय चुनाव : मीडियाकर्मी कर सकेंगे कवरेज
ग्रेटर नोएडा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने जानकारी देते हुए समस्त जनपद की मीडिया का आह्वान किया है कि आगामी 26 नवंबर को जनपद की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। इस अवसर पर मीडिया ले लोग अपने संबंधित मीडिया संस्थान की आईडी के आधार पर मतदान के दौरान प्रेस कवरेज कर सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मी के द्वारा जो वाहन प्रयोग किए जाएंगे उनके साथ मीडिया के अलावा अन्य कोई व्यक्ति सफर नहीं करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मीडियाकर्मी मतदान की कवरेज करने के दौरान मतदेय स्थल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, तथा मतदान केंद्र पर जहां तक मतदान डालने के लिए लाइन में मतदाता लगे होंगे वहां तक पहुंचकर प्रेस कवरेज करने के लिए अधिकृत होंगे। उन्होंने समस्त मीडियाकर्मियों को यह भी आह्वान किया है कि मतदान के दौरान यदि कोई मतदान अधिकारी सुरक्षाकर्मी किसी मीडिया कर्मी से आईडी मांगते हैं तो उनके अनुरोध पर उन्हें आईडी दिखाने के उपरांत संबंधित केंद्र पर मतदान की कवरेज कर सकते हैं ।