उत्साह के साथ एपीजे में मनाया गया हरियाली तीज
झूम-झूमकर मन नाचे, हृदय गाए मंगल गीत,
आज नई उमंग से मनायेंगे
पावन-पवित्र हरतालिका तीज।
इसी उमंग और उत्साह के साथ एपीजे इंटरनेशनल स्कूल,ग्रेटर नोएडा में 19 अगस्त शनिवार को तीज मेला 2023 का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्थानीय सोसाइटी के निवासियों को सादर आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यापिका प्रीति सिंह ने इस मनोहारी उत्सव में सभी आगंतुकों का हृदय से स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे ने कार्यक्रम के अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की नृत्य शिक्षिका सुष्मिता मुखर्जी द्वारा कार्यक्रम को मंगल बनाने के लिए गणेश वंदना पर नृत्य किया गया।विद्यालय की अध्यापिका प्रीति सिंह ने प्रधानाचार्या एवं मुख्य अतिथि गोपिका ( ऑनर ऑफ़ ग्लामजोन), डॉ सुमन ( फाउंडर डायरेक्टर इंड केयर डेवलपमेंट), डॉ सविता मोहन ( प्रिंसिपल GNIOT) का परिचय प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सरिता पांडे ने सभी आगंतुकों को तीज के इस पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाओं द्वारा उनका स्वागत किया । उन्होंने कहा इस शुभ कार्यक्रम में आप सभी की भागीदारी है व डॉ सत्य पाल जी के ह्यूमन वेल्यूस को हर विद्यार्थी के अंदर पहुंचना हमारा कर्तव्य है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम “गेस द ट्रैक”खेल का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावकों एवं उनके बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। उसके बाद “संगीत एवं नृत्य”का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्थानीय निवासियों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया और सभी आगंतुक झूम उठे। द्वितीय चरण में पुनः संगीत एवं नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें एक बार पुनः सभी ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी आगंतुकों ने अपनी नृत्य कला से सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात रैंप वॉक का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपना उत्तम प्रदर्शन किया। गतिविधियों के अंतिम चरण में तंबोला प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन प्रस्तुत किया। गतिविधियों के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें “गेस द ट्रैक” में श्रीमती मानसी विजेता रहीं । सर्वोत्तम नृत्य में रेनुका पाल को पुरस्कार मिला। संगीत गायन में श्रीमती बबीता जी ने सर्वोत्तम पुरस्कार प्राप्त किया।मिस तीज का पुरस्कार श्रीमती झरना को प्रदान किया गया तथा द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः श्रीमती निशा और गीता शर्मा को प्रदान किया गया ।तंबोला प्रतियोगिता में क्रमशः श्रीमती सुनीता ( फुल हाउस), शकुंतला गोयल ( अर्ली हाउस) ,श्रीमती सरोज अग्रवाल ( फुल) हाउस को नकद धनराशि प्रदान की गई। इस उमंग, उल्लास और आनंद से भरे कार्यक्रम का समापन अध्यापिका श्रीमती प्रीति सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया।