सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिठ नेताओं के साथ की चर्चा
नोएडा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नौएडा एवं ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के उपरांत सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा के निवास पर पहुंचे । इस मौके पर सांसद महेश शर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
सांसद डा. महेश शर्मा एवं उनकी पत्नी डा. उमा शर्मा जी ने गृह मंत्री अमित शाह को शॉल ओढ़ाकार और भगवान श्रीराम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट किया उनका आर्शीवाद लिया। वहां पर उपस्थित सभी वरिष्ठों ने गृह मंत्री जी का अभिनन्दन एवं स्वागत किया सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ दोपहर का भोजन किया और चर्चा की।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उ0 प्र0, श्री भूपेन्द्र चैधरी, संगठन महामंत्री भाजपा उ0 प्र0, धर्मपाल सिंह सैनी, ब्रजेश सिंह, प्रभारी मंत्री गौतमबुद्धनगर, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उ0 प्र0, सतेन्द्र शिशौदिया, नौएडा विधायक पंकज सिंह, राज्यसभा सांसद, सुरेन्द्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, विधायक सिकन्दराबाद लक्ष्मीराज सिंह, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बुलन्दशहर, डा. अंतुल तेवतिया, भाजपा अध्यक्ष बुलन्दशहर अनिल शिशौदिया, डा. प्रदीप दीक्षित, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद सिकन्दराबाद, जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर विजय भाटी, भाजपा नोएडा महानगर मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, डा. एन. के. शर्मा, विपिन साहनी, शशी मोहन गर्ग, आनन्द चैहान, अजय सहगल, सुनील बजाज, हेमंत शर्मा, दिनेश शर्मा , नरेश शर्मा , राजकुमार शर्मा, डा. कार्तिक शर्मा सत्यप्रकाश सिंह, सुरेश चन्द शर्मा, सतपाल तालान, बलराज भाटी, सोनू भाटी, संदीप शर्मा, रोहित कुमार, उपस्थित रहें।