पथिक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए दो मैच
ग्रेटर नोएडा : शहर के ओमीक्रान सेक्टर स्थित फ्रैंड्स स्पोर्ट्स के मैदान पर खेले जा रहे पथिक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में डाढ़ा ने बिरौंडा को 46 रन व जैतपुर ने बिल गांव की टीम को चार विकेट से हरा कर मैच जीत लिया।
पथिक ट्रॉफी का तीसरा व चौथा मैच बुधवार को खेला गया। तीसरे मैच में टॉस जीत कर बिरौंडा की टीम ने पहले गेंदबाजी कर फैसला किया। दोनों टीमें जीत दर्ज कर मुकाबले में बढ़त बनाने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डाढ़ा गांव की टीम ने बीस ओवर में 142 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाज सूरज भाटी ने 35 गेंद में तीन चौके व एक छक्के जड़ कर 39 रन, मोनू भाटी ने 27 गेंद में 26 रनों की पारी खेली। गेंदबाज सुमित भाटी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट व नेपाल ¨सह ने चार ओवर में 26 रन देकर दो बल्लेबाज आऊट किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिरौंडा की टीम छह विकेट खोकर 36 रन ही बना सPATHIK की। नेपाल सिंह ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। सुमित ने 39 रन बनाए। गेंदबाज मनीष ने दो व सूरज ने एक विकेट चटकाए। सूरज भाटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में बील अकबरपुर व जैतपुर गांव के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बील अकबरपुर की टीम निर्धारित बीस ओवर भी नहीं खेल पाई। पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज नीरज ने 25 व अंकित ने नौ रन बनाए। गेंदबाज धीरज ने तीन व बीसम ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैतपुर की टीम 18वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर चार विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज रिंकू ने 27 व लवकुश ने 25 रन बनाए। गेंदबाज कुलदीप ने दो व रोहित ने एक विकेट लिए। धीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।