गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा सीआरपीएफ कैंप में रोपा 4 करोड़वां पौधा, सीआरपीएफ कैंप की विभिन्न परियोजनाओं का ई लोकार्पण किया

ग्रेटर नोएडा: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां शुक्रवार को एक पौधा रोपा और इसी के साथ केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की संख्या चार करोड़ हो गई।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने ‘पीपल’ का पौधा रोपने के बाद उस पर पानी डाला। मंत्री ने देश भर में सीआरपीएफ के आठ भिन्न परिसरों में नवनिर्मित 15 भवनों का ई-उद्घाटन भी किया, जिसमें जवानों के लिए बैरक, एक अस्पताल और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

सीएपीएफ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी),सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और असम राइफल्स भी इस वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा हैं।

अमित शाह ने कहा कि आज चार करोड़वां पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है अब वृक्षा रोपड़ अभियान के तहत हम कुंभ की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने पीपल के पाउडर को लगाकर CRPF जवान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि CRPF के भाई बहन के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जा सका है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमे कई पीढ़ियों तक लाभ पहुंचाते हैं। पीपल से हमें आक्सीजन मिलता है, पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, भगवान श्रीकृष्ण ने खुद गीता में कहा कि वृक्षों में मैं पीपल हूं। कोई भी भूमिपूजन होता हैं, तो शांति मंत्र पड़ा जाता है। इसमें वृक्ष, पशुओं से लेकर अंतरिक्ष तक की शांति का संकल्प लिया जाता है। पर्यावरण की चिंता तो हजारों साल से हम करते आए हैं। पीएम मोदी ने पर्यावरण को बचाने का अगुवा भारत को बनाने का काम किया है।

बता दें कि 12 जुलाई 2020 को इस वृहद और अनूठे वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ सीआरपीएफ ने किया था। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने वर्ष 2020 से 2022 तक केवल तीन वर्ष के छोटे अंतराल में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3 करोड़ 55 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। केन्द्रीय पुलिस बलों के लिए इस वर्ष में कुल 1.5 करोड़ पौधे लगाने का सामूहिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके फलस्वरूप इस अभियान के तहत कुल पौधारोपण की संख्या 5 करोड़ हो जाएगी जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति समग्र राष्ट्र के प्रयासों में पुलिस बलों के अनुकरणीय योगदान को दर्शाता है। यह धरती माता के प्रति उनकी सच्ची कृतज्ञता का प्रतीक बनकर भी उभरेगा।

आज परमवीर चक्र विजेता शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल एबी तारापुर का जन्मदिन है, उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत की सरकार ने अंडमान निकोबार के एक द्वीप को नाम एबी तारापुर रखकर उन्हें जीवित रखने का काम किया है। उन्होंने कहा, कोरोना को महामारी और आपदा में अपनी जान की परवाह किए बिना सीआरपीएफ देश के लिए हमेशा खड़ी रही। गांव में मेडिकल के लिए भी सीआरपीएफ कर रही है। रक्षा से जुड़ी किसी एजेंसी का ये सबसे बड़ा काम माना जाएगा।

यह भी देखे:-

व्यापारियों को मिलेगी हर संभव मदद : डॉ अशोक वाजपेयी
दिल्ली मौसम : आज तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार, दो डिग्री तक गिर सकता है पारा
18 साल बाद राष्‍ट्रपति कोविंद आज प्रेसिडेंशियल ट्रेन से करेंगे सफर,जानें इस स्‍पेशल ट्रेन की खासियत
न्यूज़ एंकर रवि शर्मा की सड़क हादसे में मौत
प्रभारी अधिकारी ने विकास कार्यों व अपराध नियंत्रण पर की समीक्षा
ग्रेनो प्राधिकरण ने शहर में 200 ट्वॉयलेट सीट लगाने के मिशन का किया आगाज
मैक्स के बाद एम्स के अध्ययन में खुलासा: कोरोना से ठीक हुए लोगों में लंबे समय तक मिल रहे लक्षण, जांच ...
जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सरकार की नाकामियों के खिलाफ सपा की साईकिल रैली
नोएडा: रयान स्कूल के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, जानिए क्यों
लखीमपुर खीरी कांड: यूपी पुलिस पर गरजीं प्रियंका गांधी, कहा- छू कर देखो मुझे...
यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल सागर ने टॉय पार्क क्लस्टर में फैक्टरी निर्माण कार्यों का किया शिलान...
शफ़ीपुर गांव में बाढ़ से फसल को खतरा, ग्रामीण परेशान
भारत में कबड्डी का प्रचलन सदियों से रहा है, दूसरे देश कर रहे हैं अनुसरण : धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा : भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला 14 अक्टूबर से एक्सपो मार्ट में
आज आमने-सामने होंगे जो बाइडन और पीएम मोदी, रणनीति पर होगी चर्चा
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण