प्ले स्कूल के बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से रोकने पर सोसाइटी में विवाद

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस 1 सोसायटी में प्ले स्कूल के बच्चों के लिफ्ट का प्रयोग पर रोक लगाने पर विवाद उत्पन्न हो गया। पेरेंट्स समेत सोसायटी के कुछ लोगों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी पर बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से रोकने का आरोप लगाया। साथ ही नाराजगी जाहिर की। इधर बच्चों को लिफ्ट में जाने से रोकने का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में एओए के एक सदस्य बच्चों को लिफ्ट में जाने से रोक रहे हैं। जबकि कुछ लाेग इसपर विरोध कर रहे हैं। मामला सोसायटी के बी-टू टावर का बताया जा राग है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि टावर में प्ले स्कूल चल रहा है। प्ले स्कूल को व्यावसायिक गतिविधि बताते हुए टावर के लोग पहले भी विरोध कर चुके हैं। जिसके बाद एओए के पदाधिकारियों ने भी इसपर आपत्ति की थी। उस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। आरोप है कि आज एओए सदस्य ने प्ले स्कूल के बच्चों के लिफ्ट प्रयोग करने पर रोक लगा दी। इस दौरान एओए सदस्य के साथ बी-टू टावर के लोग भी समर्थन में आगे आ गए। सूचना पर बच्चों के पेरेंट्स भी पहुंच गए। करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही, लेकिन एओए सदस्य ने बच्चों के लिफ्ट प्रयोग करने देने से साफ इंकार कर दिया। आखिरकार सीढ़ियों के रास्ते अभिभावक अपने बच्चों को लेकर गए। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी के विभिन्न टावरों में चार से पांच प्ले स्कूल के साथ अन्य कामर्शियल गतिविधि चल रही है। प्ले स्कूल में सोसायटी के ही बच्चे पढ़ते हैं ऐसे में सोसायटी के बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से कैसे रोका जा सकता है। सोसायटी के पूर्व एओए अध्यक्ष का कहना है कि सोसायटी में 18 टावर में 22 सौ फ्लैट है। दो हजार परिवार सोसायटी में निवास कर रहे हैं। बच्चों को इस तरह लिफ्ट का प्रयोग करने से रोका जाना गलत है।

यह भी देखे:-

सीईओ ऋतु महेश्वरी के तबादले से किसानों में खुशी की लहर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरने पर डट...
किसानों के हक की लड़ाई के लिए गौतमबुद्ध नगर समेत देश भर में होगी पंचायत
कायस्थ जाति को ओबीसी में शामिल करने की खबर पर कायस्थ समाज भड़का, जगह-जगह बैठक कर हो रहा है विरोध
विशाल कलश यात्रा के साथ पांच दिनों तक चले धार्मिक आयोजन से माहौल हुआ चित्रगुप्तमयी
निवास प्रोमोटर्स ने 7 रेरा शिकायतकर्ताओं के साथ आपसी सहमति से वसूली प्रमाण पत्रों का समाधान किया
ट्रंप और ओबामा के बाद अब राष्‍ट्रपति बाइडन के साथ भी PM मोदी की पर्सनल केमिस्ट्री
AKTU: 20 अप्रैल तक आवेदन करना होगा अपलोड
जनपद के युवाओं को विशिष्ट पहचान देने के लिए विवेकानंद यूथ एवार्ड से किया जाएगा पुरस्कृत
भारत की अफसर बिटिया, जिसने इमरान को मुंहतोड़ जवाब दिया
बाराही मेले में खेल तमाशा की भूत बंगला में बना हुआ है, भूतों का लगातार पहरा
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) संस्था ने समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय को किया सम्मानित
75 हजार से अधिक लोगों ने कराया यमुना प्राधिकरण के आवासीय भूखंड योजना में पंजीकरण
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सवा लाख तिरंगा बांटेगा ग्रेनो प्राधिकरण
गिरफ्तार पाक आतंकी ने कैसे बनवाया अपना फेक ID कार्ड, पढ़े पूरी रिपोर्ट
पानी को प्रसाद की तरह इस्तेमाल करना होगा -पीएम मोदी , लॉन्च किया जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप
छपरौला में अवैध कब्जे पर प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर