यमुना प्राधिकरण 10 गांवों का करेगा काया कल्प
ग्रेटर नोएडा : यमुना ‘एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 10 गांवों की कायाकल्प करने के लिए किए,
जा रहे सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर इन 10 गांवों में करीब 5
करोड़ रुपए का काम यमुना प्राधिकरण कराएगी |
प्राधिकरण के अनुसार 15 मार्च से काम शुरु करा दिया जाएगा और हरएक गांव में करीब 40-50 लाख के बीच बजट खर्च किया जाएगा। स्मार्ट विलेज योजना के अलावा अन्य प्रकार के काम कर गांवों की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए यह
काम कराए जाएंगे। इसलिए इसका बजट भी स्मार्ट विलेज योजना से अलग रखा गया है।
बता दें कि यमुना प्राधिकरण एरिया में गौतमबुद्धनगर के 96 गांव अधिसूचित एरिया में हैं। इनमें जिन गांवों की जमीनों का अधिग्रहण प्राधिकरण कर रही है उन गांवों के विकास के ‘लिए अलग-अलग योजना के तहत काम कर रही है। जिसमें स्मार्ट विलेज बनाने की योजना प्रमुखता से चल रही है इसमें सड़क, बिजली, पानी, नाली, सीवरेज सिस्टम आदि कई तरह के काम कराए जा रहे हैं वहीं इन गांवों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए. अलग योजना के तहत काम किया जा रहा है। इसी के चलते प्राधिकरण ने हाल ही में व्हील फाउंडेशन की ओर से 10 गांवों का सर्वे कराया है। 72 लोगों की टीम ने करीब 15 दिन यह सर्वे किया और उसके बाद अथॉरिटी को रिपोर्ट दी।
इसी रिपोर्ट के आधार पर अथॉरिटी ने इन गांवों में 15 मार्च से काम शुरु कराने का समय रखा है। इन 10 गांवों में किए जाएंगे 50 करोड़ के काम महोम्मदपुर, चौकी, सलारपुर, दुबली, थसराना, अच्छेजा, डूंगरपुर , अच्छेपुर, रुस्तमपुर, मुथैना व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए होंगे यह काम गार्बेज बिन्स , स्ट्रीट लाइट, जरुरत के अनुसार स्कूल बस, स्कूल टॉयलेट की मरम्मत, एटीएम सेंटर, स्किल डवलपमेंट सेंटर, ड्रेनेज क्लीनिंग , जनसेवा कैंप सैटअप केंद्र, इंटरलॉक टाइल्ड रोड, साइन बोर्ड्स,
पानी की टंकी, निशुल्क सेनेटरी पैड मशीन व अन्य कई तरह के काम किए जाएंगे।