जीएल बजाज में किशोरों के स्वास्थ्य और व्यक्तित्व निर्धारक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएलबीआईएमआर में स्वास्थ्य मानव संसाधन उत्कृष्टता केंद्र (सीईएचआरएच) और ओडी अकादमी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से “किशोरों के स्वास्थ्य और व्यक्तित्व निर्धारक” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में लिमिटेड व्यावसायिक एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य संघ के द्वारा
कार्यशाला में किशोरों के व्यक्तित्व नियंत्रण के स्थान,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से संबंधित समस्याओं, मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशालाओं में बड़े पैमाने पर इंटरैक्टिव प्रक्रिया (एलएसआईपी) का उपयोग किया गया और किशोरों की समस्याओं के लिए ढांचे और मॉडल विकसित करने के लिए चर्चा के साथ साथ युवाओं के संघर्षों, चिंता और तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा की गई। कार्यशाला से पहले जीएलबीआईएमआर के पीजीडीएम विभाग के छात्रों के लिए एक प्री-लैब कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 10 से 14 वर्ष, 15 से 18 वर्ष और 19 से 24 वर्ष के तीन आयु समूहों के छात्रों को होने वाली प्रत्यक्ष समस्याओं का अनुभव करने के लिए मुद्दे और चुनौतियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यशाला के समापन पर एओईएच की कार्यकारी समिति की एक बैठक हुई और स्वास्थ्य पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें ओडीएसडीए और एओईएच के साथ एक “स्वास्थ्य मानव संसाधन पेशेवरों का नेटवर्क” (एनएचएचआरपी) बनाने और सीईएचआरएच द्वारा स्वास्थ्य मानव संसाधन विकास ईपीजीपीएचआरडी में ओडीएसडीए के एक वर्ष का स्नातकोत्तर कार्यक्रम को भी लॉन्च करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में बताया की
स्वास्थ्य में मानव संसाधन उत्कृष्टता केंद्र (सीईएचआरएच) भी संगठनात्मक समस्याओं के निदान के लिए मूल्यांकन उपकरणों का उपयोग करेगा, और इसकी बेहतरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को मजबूत करने के लिए ओडीएसडीए और एओईएच की विभिन्न पहलों और हस्तक्षेपों के माध्यम से काम करेगा।
जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने किशोरों के स्वास्थ्य के मुद्दे और वर्तमान समय में इसके महत्व पर एक विशिष्ट रूप से की गई कार्यशाला करने के लिए सीईएचआरएच टीम को बधाई दी। ओडीएसडीए के मानव संसाधन क्षेत्र निदेशक डॉ. वी.एन. श्रीवास्तव ने किशोरों को उनके और उनके माता-पिता के बीच एक स्थायी भरोसेमंद रिश्ते के लिए अदृश्य बाधाओं को तोड़कर माता-पिता के साथ जुड़ने की आवश्यकता के बारे में बताया। एओईएच के महासचिव डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि हमें व्यक्तियों की अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और बड़े समूह द्वारा स्वीकार किए जाने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं की आवश्यकता है। डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि युवा किशोरावस्था के दौरान अपने प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं क्योंकि उनके पास पूछने के लिए बहुत कुछ होता है और उनके बीच बहुत सारे मूल्यों का टकराव भी होता है। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली की डॉ. शालिनी ने स्वास्थ्य से जुडी कई समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताया। कार्यशाला का संचालन डॉ. वी.एन. श्रीवास्तव, डॉ. जुगल किशोर और आयुषी गांधी द्वारा किया गया था। कार्यशाला में स्वास्थ्य विशेषज्ञ और जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, पीजीडीएम इंस्टीट्यूट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने न केवल कार्यशाला में भाग लिया बल्कि स्वास्थ्य विचारों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाई। इस कार्यशाला को सफल बनाने में अनुभवी और वरिष्ठ चिकित्सकों, स्वास्थ्य पेशेवर, स्नेहा, जया, ईशा, अमरजीत, रिया, डॉ. शालिनी, डॉ. राजश्री, डॉ. अश्विनी प्रियदर्शनी और बहुत से छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी देखे:-

जीएल बजाज संस्थान में वार्षिक प्रबंधन एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘संकल्प-2022’’ का भव्य आयोजन
Delhi Air Pollution : दिल्ली एनसीआर की हवा हुई और जहरीली, AQI लेवल हुआ खतरनाक
जेपी हाॅस्पिटल ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित किया जागरुकता सत्र
ग्रामीण परिवेश में रहकर बेटी बनी डॉक्टर, The Ambition Library सादोपुर में पढाई कर एमडी के लिए की तैय...
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले और 369 की मौत
CHILDREN OF TODAY ARE LEADERS OF TOMORROW : Dr. A. F. Pinto
त्‍योहारी सीजन का तोहफा, एक और सरकारी बैंक ने सस्‍ता किया Home Loan
वोकल फॉर लोकल :प्रधानमंत्री शनिवार को पहले 'भारत खिलौना मेला' का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
केदारनाथ में पीएम मोदी: तबाही के बाद फिर उठ खड़ा हुआ केदारधाम
Ryan International School Noida Extension CBSE TOPPERS
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक को मिली एनबीए की मान्यता
देश में 184 दिनों में सबसे कम कोरोना के एक्टिव केस, पढ़ें ताजा अपडेट
अरुणाचल प्रदेश: फिर आमने-सामने आए भारत और चीन के सैनिक, एलएसी पर घंटों रहा तनाव
जी.एल. बजाज में स्टार्टअप्स की सफलता पर मयंक झा का मार्गदर्शन, छात्रों को दिए उद्यमिता के मंत्र
एचआईएमटी कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 - इसके व्यावहारिक निहितार्थ पर मंथन
जीबीयु में वैश्विक सद्भाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के प्रतिभागियों द्वारा शांति मार्च