जीरो पीरियड का लाभ सभी आवंटियों को दिया जाये- नवाब सिंह नागर
नोएडा। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि विगत यमुना प्राधिकरण कि बोर्ड बैठक में 21 हजार आवासीय भूखंड आवंटियों को रहत देते हुए 2013 से 2016 तक का तीन वर्ष का समय जीरो पीरियड घोषित किया जाये। जिन्हे 2013 में प्राधिकरण कब्जा नहीं दे पाया था उन्हें केवल डिफाल्टर आवंटियों के ही पीनल ब्याज को माफ किया गया है जबकि यह लाभ सभी आवंटियों को देना चाहिए था और पुरे इस समय तक के ब्याज को माफ करना चाहिए था।
अब प्राधिकरण से इसे पुनः निर्णय लेकर क्रियान्वित करने कि मांग कि गई है कि उक्त तीन साल का कोई ब्याज नहीं लिया जाये और जो किस्ते समय से दे रहे हैं उनकी आगामी किस्तों में समायोजन कर लाभ दिया जाये। इसके साथ ही यह मांग भी कि गई है कि इस योजना में क्षेत्र के बहुत से किसानो ने भी भूखंड आवंटित कराये हुए हैं और उन पर किस्ते बकाया है तथा उन किसानों का प्राधिकरण पर 64 प्रतिशत मुआवजा बकाया है अतः इस पात्र के माध्यम से मांग कि गई है कि उनकी देय मुआवजा राशि को किस्तों में समायोजित कर लिया जाए। इससे किसानो को रहत मिलेगी और प्राधिकरण पर बकाया भी उतर जायेगा।