अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान मैं किया गया ध्वजारोहण
15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रगान के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महान देशभक्त क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद किया गया और आने वाली पीढियों को इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया और संस्थान को प्रगति की ओर ले जाने वाले सुझावों से अभिभूत किया।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक श्री हरिश्चंद्र भाटी, डॉ. यशवीर सिंह, श्री योगेंद्र चौधरी, श्री कालूराम चौधरी एडवोकेट, संस्थान के सचिव श्री शोभाराम भाटी, कोषाध्यक्ष श्री रूपचंद्र मुनीम जी, श्री सुदेश अवाना, श्री सत्येंद्र नागर, श्री वीरेंद्र डाढा (पूर्व चेयरमैन), श्री हरीपाल भाटी, इंजीनियर श्यामवीर भाटी, श्री वीर सिंह प्रधान, एडवोकेट रामशरण नागर, श्री हरेन्द्र भाटी, श्री राजेश्वर सिंह दरोगा जी, श्री भगवत सिंह, श्री जयकरण भाटी, श्री यशवीर भाटी, उत्तम भाटी एवं अन्य सदस्यगणों के साथ संस्थान के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी उपस्थित रहे।