ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार
नोएडा। आॅनलाइन शाॅपिंग के जरिये लोगों से करोड़ों रूपए ठगी करने वाले एक गैंग के दस लोगों को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर-2 व सेक्टर-3 की चार कंपनियों पर छापा मारा। इनमें से एक कंपनी बंद मिली जबकि तीन कंपनियों में काम चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से नंदराम पटेल, श्रवण कुमार, हेमंतराव पटेल, संतोष कुमार, विक्रम ठाकुर, इमरान, मोहम्मद उमर, सचिन उर्फ आयूष, सोनू व कुमारी कोमल को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने 40 सीपीयू, 22 डेस्कटाॅप, 40 फोन व 9 गले के नकली हार, 20 हजार रूपए नगद, लैपटाॅप तथा विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से बने नकली कपड़े, घड़ी आदि बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बी-19 सेक्टर-2 में पीपीएच आॅनलाइन, सी-52 सेक्टर-2 में फैशन आॅनडील व ई-48 सेक्टर-3 में टुडे शाॅप के नाम से कंपनी खोल रखी है। एसएसपी ने बताया कि ये लोग फोन कंपनियों से डाटा लेकर लोगों को सीधे फोन करके उन्हें सस्ते दर पर कीमती सामान देने का लोभ देकर अपने जाल में फंसाते हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने की बात स्वीकार की है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि ये लोग फोन पर आम जनता को बताते थे कि उनकी लाॅटरी निकली है जिसमें इलेक्ट्रिकल व इलैक्ट्रानिक्स सामान उन्हें मुफ्त में मिलेगा। सामान भेजने के लिए ये लोग कोरियर आदि के खर्चे के बहाने लोगों से ठगी करते थे।