CRC Sublimis सोसाइटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नव निर्मित सोसाइटी CRC Sublimis में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सोसायटी के पहले समारोह स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने में सोसायटी के सभी निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूर्ण सहयोग दिया।
समारोह सुबह 09:00 बजे शुरू हुआ और सबसे पहले वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सुरक्षा कर्मियों की टीम और सोसायटी के निवासियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई।
बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, देशभक्ति गान, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और खेल गतिविधियां आयोजित की गईं और विजेता बच्चों को तदनुसार पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात सोसायटी के सभी निवासियों को यथायोग्य जलपान कराया गया।
खास बात रही की पूरे समारोह को द्रोण के द्वारा रिकॉर्ड किया गया।
इस आयोजन के प्रबंधन में विद्यासागर, हिमांशु, चेतन, कशिश, नीतीश, हितेश, शैलेंद्र, विवेक, दीक्षा, शीला, ज्योति, प्रियंका, मनोज, ऋषि, वेद का मुख्य योगदान रहा।