मियावाकी पद्धति से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने किया शुभारंभ
– जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कंपनी परिसर में पौधा भी किया रोपित
ग्रेटर नोएडा : आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मैसर्स जयनिता कंपनी प्लॉट नंबर 2 सेक्टर 40 ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर मानसून सत्र 2023-24 में मियावाकी पद्धति से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कंपनी परिसर में पौधे रोपित करते हुए कंपनी में किया जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का बहुत ही गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया और कंपनी के प्रबंधक द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग एवं आदि कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन करते हुए कंपनी के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मैसर्स जयनिता कंपनी के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।