सोसाइटी के क्लब हॉउस जिम एरिया में लगी आग , मचा हड़कंप, निवासियों ने जताई नाराजगी
ग्रेटर नोएडा : सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी के क्लब हाउस के जिम एरिया में शुक्रवार सुबह के समय एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगाने के समय जिम में कुछ लोग वर्क आउट कर रहे थे। ऐसे में अचानक आग लगाने की वजह से लोग बेहद सहमे गए। आरोप है कि आग लगाने के दौरान परिसर में लगे फायर उपकरण ने काम नहीं किया है। किसी तरह फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू समय रहते पाया गया है। परिसर में रह रहे निवासियों ने लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है।
सोसायटी के निवासी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सोसाइटी के क्लब हाउस में बने जिम एरिया में 10 से 12 लोग वर्क आउट कर रहे थे। ऐसे में अचानक से स्प्लिट एसी से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद अचानक से जोरदार आवाज होने के बाद शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से पूरे जिम में धुआं भर गया। उस एरिया में धुआ अधिक होने की वजह से लोगों का निकला काफी मुश्किल हो गया। आरोप है कि उस समय कम लोग वहां मौजूद थे। अगर ज्यादा लोग होते तो गंभीर हादसा हो सकता था। सोसायटी में काफी संख्या में परिवार रह रहे है,लेकिन फायर उपकरण की स्थिति ठीक नहीं है। घटना के समय कोई इमरजेंसी अलार्म ने काम नहीं किया है।
मेंटेनेंस डिपार्टमेंट सुरक्षा के दावे कर रहा है, लेकिन स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि पार्किंग एरिया में फायर की लाइन को जोड़ तक नहीं गया है। काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी होती है, ऐसे में अनहोनी होने का डर बना रहता है।