ट्रक में मिली ड्राइवर की लाश, हेल्पर लापता, हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक में ड्राइवर का शव मिला है। यह ट्रक जेवर से 23 किलोमीटर की दूरी पर यमुना एक्सप्रेसवे पर बरामद हुआ है। परिचालक मौके से लापता मिला और ड्राइवर का सामान ट्रक में ही था। पुलिस को आशंका है कि चालक और परिचालक के बीच झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद परिचालक वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट —
आज दिनांक 11/08/2023 को थाना रबूपुरा क्षेत्र में जेवर से नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 23 कि0मी0 के पास साइड में एक ट्रक नं0 NL01N7313 के केबिन में एक शव मिला है। मौके पर ट्रक का कंडक्टर और हेल्पर मौजूद नही है। ट्रक ड्राइवर का प्रमुख समान ट्रक में मौजूद है, किन्तु अभी तक नाम पता की जानकारी नहीं हो सकी,प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर में कतिपय कारणों से कुछ विवाद हुआ था। जिस कारण उसकी हत्या कर दी गई है। मौके पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा एवं एसएचओ रबूपुरा मौजूद है। ट्रक मालिक से सम्पर्क किया जा रहा है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।