यमुना प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के पास निकाली 1184 भूखेंड़ों की योजना
ग्रेटर नोएडा | नोएडा एयरपोर्ट के पास मकान बनाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण की आवासीय भूखंडों की योजना आज से लांच हो गई है। योजना में विभिन्न श्रेणी के 1184 भूखंड होंगे। योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद प्राधिकरण ने योजना को लांच किया है। यमुना प्राधिकरण ने इस साल पहली. बार आवासीय भूखंडों की योजना ला रहा है। पहले इस योजना में 1200 से अधिक भूखंड थे। लेकिन, अब 1184 भूखंड इस योजना में शामिल किए गए हैं। ये भूखंड सेक्टर-16 और 17 में हैं। ‘एसीईओ कपिल सिंह ने बताया कि योजना में आवेदन मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा | योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितम्बर नियत की गई है। योजना में भूखंडों हेतु प्राप्त आवेदनों का ड्रॉ दिनांक 18 नवम्बर को किया जाएगा। योजना में आवेदन प्राधिकरण. की वेबसाइट WWW.YAMUNAEXPRESSWAYAUTHORITY.COM के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है | योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है। योजना सेक्टर-16, 17 व 80 में लाई जा रही है। योजना में 120 वर्गमीटर के 194, 162 वर्गमीटर के 260 भूखंड, 200 वर्गमीटर के 466, 300 वर्गमीटर के 208, 500 वर्गमीटर के 24, 1000 वर्गमीटर के 13 और 2000 वर्गमीटर के 19 भूखंड है। प्राधिकरण की आवंटन दर 24600 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। आवेदन करते समय भूखंड के कुल मूल्य का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। 120 मीटर के लिए 2.95 लाख, 162 मीटर के लिए 3.98, 200 मीटर के लिए 4.92 और 300 मीटर के लिए 7.35 लाख, 500 के लिए 12.30 लाख, 1000 मीटर के लिए 24.60 और 2000 मीटर के लिए 49.20 लाख रुपए जमा करने होंगे।