यमुना प्राधिकरण ने किसानों को मुआवजा दिया
ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जिन गांवों में अतिरिक्त मुआवजा का फैसला कोर्ट से आ चुका है उन गांवों में शिविर लगाकर किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा बांटना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण की तरफ से सोमवार को पचोकरा गांव में शिविर लगाकर 31 किसानों को 5,19,38,564 करोड़ रूपए का अतिरिक्त मुआवजा का भुगतान किया। मुआवजा बांटने के साथ प्राधिकरण के साथ औद्योगिक विकास के लिए जमीन पर कब्जा लेना भी शुरू कर दिया।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफसे लगातार गांवों शिविर लगाकर किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू की है। ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, ओएसडी साक्षी शर्मा, तहसीलदार सुशील गुप्ता समेत भूलेख विभाग के अन्य कर्मचारी सोमवार को पचोकरा पहुंचे। गांव में शिविर लगाकर अधिकारियों की तरफ से किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटा गया। ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पचोकरा गांव के जिन किसानों को अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिल पाया वे प्राधिकरण सीआर सेल के माध्यम से भूलेख विभाग जमीन अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेज जमा कर दें, ताकि अन्य किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटा जा चुका । इसी अन्य गांवों में भी शिविर लगाकर किसानों को अतिरिक्त मुआवजा का वितरण किया जाएगा।